हाइलाइट्स
-
महंत लखमा के बयान पार्टी के लिए बन रही मुसीबत
-
दोनों नेताओं ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान
-
पार्टी के लिए सेल्फ गोल करने में क्यों लगे कांग्रेस नेता?
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 24 की लड़ाई पूरी शिद्दत से लड़ने में जुट गई है. लेकिन पार्टी के कुछ बड़े नेता अपने बयानों से पार्टी के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं. बीजेपी इन बयानों को मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने में जुटी है. सवाल ये है कि आखिर मुद्दों को छोड़कर कांग्रेस नेताओं के बोल पार्टी के लिए सेल्फ गोल करने में क्यों लगे हैं.
लखमा जीतेगा, मोदी मरेगा: कवासी लखमा
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी (Lok Sabha Election 2024) कवासी लखमा बीजापुर जिले के कुटरू में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. क्षेत्रीय बोली गोंडी में कवासी (Congress Candidate Kawasi Lakhma) चुनावी चौपाल के दौरान ग्रामीणों को बता रहे थे कि EVM मशीन में उन्हें कैसे वोट देना पड़ेगा. इस दौरान गोंडी वोली में कहते हैं कि लखमा जीतेगा, मोदी मरेगा.
महंत ने पीएम मोदी को कहा था डिफॉल्टर
तो वहीं छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी को लेकर दो बार विवादित बयान दिया. सोमवार को सक्ती जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी को डिफॉल्टर कह दिया. तो वहीं राजनांदगांव में प्रचार (Lok Sabha Election 2024) के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहाथा कि उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला और मुड़ फोडने वाला आदमी चाहिए.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयान पार्टी को वोट दिलाने की जगह सेल्फ गोल करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी पर निशाना साधने की कोशिश में कांग्रेस नेता लगातार ये सेल्फ गोल कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और बस्तर से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा इस तरह के बयान देने में सबसे आगे हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस नेताओं के बयानों को चुनावी भट्टी (Lok Sabha Election 2024) में बारह मसालों के साथ चाट बनाकर जनता के सामने परोस रही है. खुद पीएम मोदी ने महंत के बयान पर पलटवार किया था. तो वहीं कैबिनेट मंत्री और रायपुर से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को दिमागी रूप से दिवालिया बताया.
मोदी इनके धमकियों से डरने वाला नहीं: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर की सभा में चरण दास महंत के बयान को लेकर कहा कि यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है, उनकी तेजी से जांच चल रही है. जिससे नाराज होकर ये लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं. मोदी गरीब का बेटे है सिर उंची रखकर चलता है. मोदी इनके धमकियों से डरने वाला नहीं है.
कांग्रेस पार्टी मानसिक रूप से हुई दिवालिया: बृजमोहन
वहीं कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. चरण दास महंत और कवासी लखमा जो बोलते हैं, उससे लगता है कि वे विचलित हो गए हैं. उनका दिवालियापन सामने आ रहा है. अगर आप आसमान की तरफ मुंह करके थूकोगे तो आपके उपर ही गिरेगा.
कुल मिलाकर 24 के रण में जीत का ख्वाब देख रही कांग्रेस के लिए उसके अपने दिग्गज ही मुसीबतों के पहाड़ खड़े करते दिख रहे हैं. पिछले कुछ वक्त से हम देख रहे हैं कि पीएम मोदी पर कांग्रेस के हमले उसको नुकसान पहुंचाते रहे हैं. फिर भी कांग्रेसी हैं कि मानते नहीं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर Suraj Mehar की एक्सीडेंट में मौत, फिल्मों में विलन के रूप में थे मशहूर