हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव 2024 के घोषित हुए एग्जिट पोल
-
एग्जिट पाले में हैट्रिक बनाते दिख रही मोदी सरकार
-
सभी एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहा स्पष्ट बहुमत
Exit Poll 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के अंतिम चरण के चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल जारी हो गए हैं।
इन एग्जिट पोल (Election 2024 Exit Poll) का विश्लेषण कर बंसल न्यूज डिजिटल आपके लिए लेकर आए हैं एग्जेक्ट पोल।
तो आइये हम आपको बताते हैं कि किस गठबंधन को एग्जेक्ट पोल (Result 2024 Exit Poll) के अनुसार कितनी सीटें मिल सकती हैं।
ऐसे तैयार किया एग्जेक्ट पोल
बंसल न्यूज डिजिटल ने लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 के वास्तविक परिणामों के आधार को एग्जिट पोल (Election Result 2024 Exit Poll) के डेटा का मिलान किया और फिर ये जानने की कोशिश की कि कौन सा एग्जिट पोल वास्तविक नतीजों के कितने करीब रहे।
Bansal News Digital पोल ऑफ पोल्स: NDA को 335 से 361 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 103 से 125 सीटें मिलने का अनुमान@narendramodi @RahulGandhi @JPNadda @priyankagandhi @BJP4India @INCIndia @kharge @yadavakhilesh#ExitPoll #ExitPoll2024 #LokSabhaElection #LokSabhaElection2024… pic.twitter.com/N7H9ylBunK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 1, 2024
इस सटीकता प्रतिशत (Accuracy Rate) के आधार पर ही लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 के आंकड़ों से नया एग्जेक्ट पोल (Exact poll of Bansal News Digital) तैयारी किया गया है।
2019 के नतीजे और एग्जिक्ट पोल की भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 353 सीटें और UPA को 91 सीटें मिली थी।
रिजल्ट आने से पहले एग्जिट पोल (Exit poll 2024) में इंडिया टुडे-इंडिया माय एक्सिस ने NDA को 352 सीटें और UPA को 93 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
न्यूज 24 टुडेज चाणक्य ने NDA को 350 और UPA को 95 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
न्यूज 18-EPSOS ने NDA को 336 और UPA को 85 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
इसी तरह टाइम्स नाउ-VMR ने NDA को 306 और UPA को 132 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
वहीं इंडिया टीवी-सी वोटर ने NDA को 287 और UPA को 128 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
2014 के नतीजे और एग्जिक्ट पोल की भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 336 सीटें और UPA को 60 सीटें मिली थीं।
रिजल्ट आने से पहले एग्जिट पोल (Exit polls 2024 Live) में न्यूज 24 चाणक्य ने NDA को 340 और UPA को 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
इंडिया टीवी-सी वोटर ने NDA को 289 और UPA को 101 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
CNN IBN-CSDS ने NDA को 280 और UPA को 97 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
इसी तरह ABP-NIELSEN ने NDA को 274 और UPA को 97 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
इंडिया टुडे-CICERO ने NDA को 272 और UPA को 115 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
पोल ऑफ पोल्स का ये रहा रिजल्ट
1. Today’s Chanakya एग्जिट पोल (Result 2024 Exit Poll) की सटीकता दर (Accuracy Rate) के आधार पर यह कहा जा सकता है कि NDA को 381 से 410 सीट और I.N.D.I.A. गठबंधन को 92 से 113 सीट मिल सकती है।
2. Axis My India एग्जिट पोल (Result 2024 Exit Poll) की सटीकता दर (Accuracy Rate) के आधार पर यह कहा जा सकता है कि NDA को 354 से 393 सीट और I.N.D.I.A. गठबंधन को 121 से 153 सीट मिल सकती है।
3. CNX एग्जिट पोल (Result 2024 Exit Poll) की सटीकता दर (Accuracy Rate) के आधार पर यह कहा जा सकता है कि NDA को 315 से 341 सीट और I.N.D.I.A. गठबंधन को 83 से 105 सीट मिल सकती है।
4. C-Voter एग्जिट पोल (Result 2024 Exit Poll) की सटीकता दर (Accuracy Rate) के आधार पर यह कहा जा सकता है कि NDA को 286 से 310 सीट और I.N.D.I.A. गठबंधन को 108 से 129 सीट मिल सकती है।
5. Mega Exit Poll एग्जिट पोल (Result 2024 Exit Poll) की सटीकता दर (Accuracy Rate) के आधार पर यह कहा जा सकता है कि NDA को 337 से 363 सीट और I.N.D.I.A. गठबंधन को 113 से 126 सीट मिल सकती है।
MP और CG में बीजेपी को क्लीन स्वीप
एग्जिट पोल (Lok Sabha Chunav 2024 Exit Poll) की सटीकता की बात करें तो माय एक्सिस इंडिया और चाणक्य का प्रतिशत सबसे हाई है।
इन दोनो ने ही MP और CG में बीजेपी को एक तरह से क्लीन स्वीप दी है।
MP-CG: आज तक एक्सेस माय इंडिया के Exit Poll के अनुसार BJP को 28 से 29 सीटें मिलने का अनुमान#ExitPoll #ExitPoll2024 #MPExitPoll #CGExitPoll #LokSabhaElection #LokSabhaElection2024 #MPBJP #MPCongress #CGBJP #CGCongress pic.twitter.com/bpddLIRzBf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 1, 2024
यानी ये माना जा सकता है कि इन एग्जिट पोल (Lok Sabha Elections Exit Poll 2024) की भविष्यवाणी सच साबित हुई।
तो मध्य प्रदेश में सभी 29 और छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटें बीजेपी के पाले में जाएंगी। इन दो राज्यों में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाएगी।