हाइलाइट्स
-
कांग्रेस की पहली लिस्ट घोषित
-
39 कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Congress Candidates List ) जारी कर दी है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट (Congress First List) में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया है. वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत को उम्मीदवार बनाया है. जांजगीर से शिव डहरिया और रायपुर से विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है. महासमुंद से ताम्रध्वज साहू तो वहीं दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट दिया गया है.
देखें कांग्रेस की लिस्ट-
बीजेपी 11 सीटों पर घोषित कर चुकी है प्रत्याशी
बीजेपी ने 6 दिन पहले सभी सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. सांसद विजय बघेल को दुर्ग और संतोष पांडेय को राजनांदगांव से मौका दिया गया है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा से टिकट दिया गया है. 11 सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी ने महिला उम्मीदवारों को उतारा है. कोरबा से सरोज पांडेय, जांजगीर से कमलेश जांगड़े, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी को टिकट दिया है.
कांग्रेस उम्मीदवारों से भिड़ेंगे ये बीजेपी प्रत्याशी
राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय के बीच मुकाबला होगा. तो वहीं रायपुर लोकसभा से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच टक्कर होगा. कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय आमने-सामने होंगी.
कांग्रेस ने जांजगीर से शिव डहरिया को और बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को टिकट दिया है. महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और बीजेपी उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी के बीच मुकाबला होगा. दुर्ग से कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को और बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट दिया है.
संबंधित खबर: CG Elections 2023: चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी की लिस्ट जारी, जानें कितने उम्मीदवारों को मिला टिकट?
50 साल से कम उम्र के हैं 12 उम्मीदवार
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (Lok Sabha Election 2024) में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से और 24 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों से हैं. तो वहीं 12 उम्मीदवार 50 साल से कम आयु के हैं. 8 प्रत्याशी 50 से 60 साल के बीच के और 12 उम्मीदवार 61 से 70 साल के बीच के हैं. जबकि 7 उम्मीदवार 71 से 76 साल के बीच के हैं.
केरल में 4 सीट पर सहयोगी दल लड़ेंगे चुनाव
पहली सूची में सबसे अधिक 16 उम्मीदवार केरल से हैं. बता दें कि कांग्रेस केरल की कुल 20 लोकसभा सीट में 16 पर चुनाव लड़ेगी. चार सीट पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 6, तेलंगाना की चार, मेघालय की दो, कर्नाटक की सात, लक्षद्वीप, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की एक-एक सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं.
छत्तीसगढ़ में तीन पूर्व मंत्रियों को मौका
भूपेश बघेल
राजनांदगांव सीट से कांग्रेस पार्टी ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टिकट दिया है. कांग्रेस लंबे समय से राजनांदगांव सीट को जीतने में असफल रही है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के संतोष पांडे सासंद हैं.
विकास उपाध्याय
रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक रह चुके हैं. उन्हें साल 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश मूणत से हार का सामना करना पड़ा था. अब कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है.
ताम्रध्वज साहू
पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है. ताम्रध्वज को 2023 विधानसभा चुनाव में ललित चंद्राकर ने हराया था. इससे पहले वे दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं.
राजेंद्र साहू
कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को दुर्ग लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है. वे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकें हैं. राजेंद्र साहू भूपेश बघेल के करीबी भी माने जाते हैं. इससे पहले वे क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2017 में वे कांग्रेस में शामिल हुए थे.
ज्योत्सना महंत
ज्योत्सना महंत को कोरबा से फिर से टिकट दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने उनपर दोबारा भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. ज्योत्सना महंत के सामने इस बार बीजेपी से पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय मैदान में होंगी.
डॉ. शिव डहरिया
2023 विधानसभा चुनाव में डॉ. शिव डहरिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भी कांग्रेस आलाकमान ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें जांजगीर-चांपा सीट से प्रत्याशी बनाया है. शिव डहरिया को विधानसभा चुनाव में आरंग से गुरू खुशवंत साहेब ने हराया था.
भूपेश बघेल ने पार्टी और आलाकमान का आभार जताया
राजनांदगांव लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर भूपेश बघेल ने पार्टी और आलाकमान का आभार जताया. भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा “आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राजनांदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया है.
इस विश्वास के लिए पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार. संस्कारधानी राजनांदगांव से प्रत्याशी होना सौभाग्य है. माँ बम्लेश्वरी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से इस बार का चुनाव राजनांदगांव की जनता लड़ेगी और जीतेगी. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं.”
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राजनांदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया है।
इस विश्वास के लिए पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार।
संस्कारधानी राजनांदगांव से प्रत्याशी होना सौभाग्य है।
माँ बम्लेश्वरी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से इस बार का चुनाव…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 8, 2024
बीजेपी और कांग्रेस की महिला प्रत्याशी आमने-सामने
कोरबा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उनपर जो विश्वास जताया गया है, उसपर वे कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम जनता के सहयोग से खरा उतरेंगी.
उन्होंने कहा “मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है. मेरी सरकार ने जो काम किया है, उसको लेकर खरा उतरूंगी” वहीं क्षेत्र से बाहरी प्रत्याशी सरोज पांडे को लेकर कहा कि ये उनकी पार्टी का सवाल है, उनके कार्यकर्ता सोचें. मैं इसपर कुछ नहीं कहना चाहती.