/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Congress-1-14.jpg)
दिल्ली। Congress. लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस (Congress) ने 8 राज्यों के लिए चुनाव समिति का गठित की है। मध्यप्रदेश में जीतू पटवारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राजस्थान में गोविंद सिंह डोटसरा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो दीपक बैज को इस चुनवा समिति की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही पार्टी (Congress) ने प्रचार समिति का भी गठन किया है।
सोमवार को एमपी चुनाव समिति की बैठक
सोमवार को मध्यप्रदेश के लिए बनाई गई चुनाव समिति की पहली बैठक होगी। इसमें समिति के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। पीसीसी में होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव समिति में शामिल सभी 34 सदस्य शामिल होंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1743853196064235818
कांग्रेस (Congress) नेता अजय मानक को प्रचार समिति की कमान सौंपी गई है।
इन राज्यों में गठित की कमेटी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस (Congress) ने देश के 8 राज्यों के लिए चुनाव समिति गठित की है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, नगालैंड और मणिपुर शामिल हैं।
कांग्रेस ने बनाई प्रचार समिति
इसके अलावा पार्टी ने प्रचार समिति का भी गठन किया है। इस प्रचार समिति में कांग्रेस (Congress) नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और अजय माकन को शामिल किया गया है। अजय माकन को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
संबंधित खबर:Raipur Chattisgarh News: अवैध कब्जे पर सरकार का बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने कसा तंज
लोकसभा में काम करेगा सेंट्रल वॉर रूम
कांग्रेस (Congress) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सेंट्रल वॉर रूम का भी ऐलान किया है। इस वॉर रूम में पार्टी के अहम फैसले और प्लानिंग को लेकर काम किया जाएगा। इसका अध्यक्ष शशिकांत सेंथिल को बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें