हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की बिसात बिछी
-
कांग्रेस के 6 महारथी आ चुके हैं सामने
-
बीजेपी ने मैदान में उतारे 11 धुरंधर
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. बीजेपी 11 धुरंधर मैदान में उतार चुकी है तो वहीं कांग्रेस के 6 महारथी सामने आ चुके हैं. फिलहाल कांग्रेस के 5 प्रत्याशियों का इंतजार है. कांग्रेस इन सीटों पर भी बड़े चेहरों को उतारने की तैयारी में है. कुल मिलाकर बिग फाइट के लिए कांग्रेस बिग फेस पर फोकस करती दिख रही है.
छत्तीसगढ़ के 5 सीटों पर फंसा पेंच
प्रदेश के सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, कांकेर और बस्तर सीट (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पार्टी में मंथन का दौर जारी है. इन सीटों पर कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिन पर पार्टी दांव लगा सकती है. बस्तर से हरीश लखमा और दीपक बैज का नाम आगे चल रहा है. वहीं कांकेर से दीपक बैज और मोहन मरकाम के नाम की चर्चा है. बिलासपुर से टीएस सिंहदेव के नाम की चर्चा है. वहीं सरगुजा से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का नाम आगे चल रहा है. रायगढ़ से लालजीत राठिया और चक्रधर सिदार के नाम पर चर्चा चल रहा है.
कांग्रेस दिग्गजों के दम पर 24 की जंग जीतना चाहती है. भूपेश बघेल बीजेपी के सीधे निशाने पर हैं. भूपेश बघेल के राजनांदगांव से चुनाव लड़ने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि वो पहले ये बताएं कि पाटन की जनता को क्यों धोखा दिया. जिस पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भूपेश बघेल लोकप्रिय नेता हैं. पूरा प्रदेश उन्हें जानता-पहचानता है. भूपेश बघेल लगातार राजनांदगांव से भावनात्मक रिश्ता जोड़कर लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश में जुटे हैं.
इन 5 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी
आपको बता दें कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. बीजेपी ने बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दिया है. वहीं कांकेर से भोजराज नाग को अपना प्रत्याशी बनाया है. बिलासपुर से तोखन साहू को प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने सरगुजा से चिंतामणि महाराज को टिकट दिया है और रायगढ़ से राधेश्याम राठिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अब कांग्रेस जिस भी नेता का नाम इन 5 सीटों पर फाइनल करती है, उन्हें बीजेपी के इन धुरंधरों से मुकाबला करना होगा.
कांग्रेस ने 6 सीटों पर जारी की सूची
कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Congress Candidates List ) जारी कर दी है. जिसमें छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया है.
वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत को उम्मीदवार बनाया है. जांजगीर से शिव डहरिया और रायपुर से विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है. महासमुंद से ताम्रध्वज साहू तो वहीं दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट दिया गया है.
6 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों से भिड़ेंगे ये बीजेपी प्रत्याशी
राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय के बीच मुकाबला होगा. तो वहीं रायपुर लोकसभा से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच टक्कर होगा. कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय आमने-सामने होंगी.
कांग्रेस ने जांजगीर से शिव डहरिया को और बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को टिकट दिया है. महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और बीजेपी उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी के बीच मुकाबला होगा. दुर्ग से कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को और बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट दिया है.