बुधवार का दिन छिंदवाड़ा और प्रदेश की सियासत में बेहद चर्चा में रहा। इस चर्चा की सिर्फ एक वजह थी, जिसका नाम है दीपक सक्सेना… कमलनाथ के राइटहैंड माने जाने वाले दीपक सक्सेना (Deepak Saxena)को लेकर पिछले 4 दिन से चल रहा सस्पेंस बुधवार को खत्म होता दिखा।
अचानक सक्सेना के घर पहुंचे बीजेपी के दिग्गज
27 मार्च को छिंदवाड़ा बीजेपी प्रत्याशी (Loksabha Chunav 2024) विवेक बंटी साहू ने तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा। इसके बाद एक भव्य रैली भी हुई जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।
इस रैली के तुरंत बाद सीएम मोहन और वीडी शर्मा, दीपक सक्सेना (Loksabha Chunav 2024) के घर पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल भी थे।अचानक हुई इस मुलाकात से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। मुलाकात के बाद जो सियासी पिक्चर सामने आई, वो भी कम फिल्मी नहीं है।
पूरी कांग्रेस बीजेपी में होगी शामिल: वीडी
छिंदवाड़ा पहुंचे बीजेपी (Loksabha Chunav 2024) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में आज नया इतिहास बनने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में हम ऐतिहासिक बहुमत हासिल करेंगे।
आज मैं दीपक सक्सेना के घर आया हूं। उनसे ससम्मान मुलाकात हो रही है। आज छिंदवाड़ा की पूरी कांग्रेस बीजेपी में शामिल हो रही है।
छिंदवाड़ा में बड़ा वजन: सीएम
दीपक सक्सेना के घर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं। उनका छिंदवाड़ा में बड़ा नाम है, उनका बड़ा वजन है। सीएम के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में इस वजन शब्द के मायने निकाले जाने लगे हैं। हालांकि उन्होंने दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर कुछ नहीं कहा।
बीजेपी में जाना क्लियर नहीं: दीपक
सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद दीपक सक्सेना ने कहा कि मैंने उनका स्वागत किया है। उनसे जनरल चर्चा हुई है। बीजेपी ज्वाइनिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है। मेरे बेटे ने ज्वाइन किया है, मैंने नहीं किया है। बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर दीपक सक्सेना ने कहा कि अभी कुछ क्लियर नहीं है। दीपक सक्सेना के अभी कुछ क्लियर नहीं है शब्द ने अभी और सस्पेंस बढ़ा दिया है।
हाल ही में दिया था इस्तीफा
कमलनाथ के बेहद करीबी रहे दीपक सक्सेना ने हाल ही में कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया था। आपको बता दें की दीपक सक्सेना दिग्विजय सिंह के शासनकाल में मंत्री रह चुके हैं। छिंदवाड़ा की राजनीति करने वाले दीपक सक्सेना को नाथ परिवार का खास माना जाता है।
पल-पल ऐसे बदले समीकरण
25 मार्च सोमवार, दिन था होली तो सियासी रंग भी जमकर चढ़ा था। इसी दिन रात करीब 8 बजे दीपक सक्सेना अचानक कमलनाथ से मिलने उनके घर पहुंचते हैं। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है और फिर दीपक सक्सेना बाहर आते हैं।
इस मुलाकात के बाद दीपक सक्सेना का बयान भी सामने आता है। वो साफ कहते हैं कि- मैं छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ का प्रस्तावक भी बनूंगा और उनकी नामांकन रैली (Loksabha Chunav 2024) में शामिल भी रहूंगा।
नामांकन रैली से गायब रहे दीपक
इसके बाद आता है 26 मार्च का दिन, इस दिन छिंदवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ तमाम दिग्गजों के साथ नामांकन (Loksabha Chunav 2024) भरने पहुंचे। बड़ी रैली भी हुई और छिंदवाड़ा की सड़कें कांग्रेस से पाट दी गई। लेकिन इस भव्य रैली में सबकी नजरें दीपक सक्सेना को ढूंढ रही थी। लेकिन दीपक सक्सेना इस रैली में नजर ही नहीं आए। बस फिर क्या था एक बार फिर सियासी गलियारों में दीपक सक्सेना के कदम डगमगाने की अटकलें चलने लगी।
सियासी मुलाकात से बढ़ी सरगर्मी
अब आता है 27 मार्च यानी आज का दिन…अचानक कांग्रेस से बीजेपी में गए सैय्यद जफर छिंदवाड़ा पहुंचते हैं और दीपक सक्सेना से मुलाकात करते हैं। इस मुलाकात की तस्वीर वो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करते हैं।
इस तस्वीर पर जो कैप्शन सैय्यद जफर देते हैं, उससे कांग्रेसी खेमे के साथ-साथ सियासी हलकों में भी हलचल मच जाती है। जफर ने लिखा- दीपक सक्सेना जी से जल्द मोदी परिवार में शामिल होने का निवेदन किया।
बीजेपी का फोकस छिंदवाड़ा
इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) में बीजेपी का एमपी में मिशन 29 का लक्ष्य है। इसको पाने के लिए बीजेपी लगातार कांग्रेस को कमजोर करने के लिए उनके नेताओं को तोड़कर बीजेपी की सदस्यता दिला रही है।
बीजेपी के इसी सदस्यता अभियान से कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। अकेले छिंदवाड़ा जिले से ही कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है।