Advertisment

Lok Sabha Election 2024: BJP ने महेंद्र सिंह को बनाया MP का लोकसभा चुनाव प्रभारी, सतीश उपाध्याय बने सह प्रभारी; इनके बारे में जानिए

Lok Sabha Election 2024: BJP ने महेंद्र सिंह को बनाया MP का लोकसभा चुनाव प्रभारी, सतीश उपाध्याय बने सह प्रभारी; इनके बारे में जानिए

author-image
Bansal news
Lok Sabha Election 2024: BJP ने महेंद्र सिंह को बनाया MP का लोकसभा चुनाव प्रभारी, सतीश उपाध्याय बने सह प्रभारी; इनके बारे में जानिए

हाइलाइट

  • एमपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह-प्रभारी की नियुक्ति की
  • विधानसभा पैटर्न पर एमपी में लोकसभा चुनाव लड़ सकती है बीजेपी
  • लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन स्तवर पर चल रही बैठकें
  • एमपी में सभी सीटों पर कब्जा करने संगठन में मंथन
Advertisment

भोपाल। Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।

शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के प्रभारियों की नियुक्ति की है।

(Lok Sabha Election 2024) मध्यप्रदेश में महेंद्र सिंह को लोकसभा चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया है।

Advertisment

2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए (Lok Sabha Election 2024) चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।

हालांकि इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के नाम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। एमपी बीजेपी में प्रभारी बनाए गए महेंद्र सिंह उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले महेंद्र सिंह को हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा (Lok Sabha Election 2024) चुनाव की 29 सीटों की कमान भी सौंपी गई थी। महेंद्र सिंह 2012 से एमएलसी हैं, वो साल 1987 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं।

Advertisment

publive-image

महेंद्र सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ और उनके पास डॉक्टरेट की डिग्री है। वह बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और असम बीजेपी के प्रभारी भी हैं।

बात करें सह प्रभारी सतीश उपाध्याय की तो उन्होंने अपने सियासी करियर की शुरूआत दिल्ली के मालवीय नगर से पार्षद का चुनाव जीतकर की थी।

साल 2014 में हुए (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था।

Advertisment

इसके अलावा 2010 से 2012 वो तक दिल्ली बीजेपी इकाई के उपाध्यक्ष रहे थे। इसके साथ ही वो साल 2009-2010 तक सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

संबंधित खबर: BJP Core Committee: लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक लेंगे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

publive-image

   23 राज्‍यों और केंद्रशासित राज्‍यों के चुनाव प्रभारी नियुक्‍त

भारतीय जनता पार्टी ने देश के लगभग सभी राज्‍यों में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा ने आगामी 2024 (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।

यह नियुक्ति बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने की है। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के निर्देशन में बीजेपी मुख्‍यालय प्रभारी ने सभी 23 राज्‍यों के (Lok Sabha Election 2024) चुनाव प्रभारी और सह- प्रभारियों की सूची जारी की है।

बीजेपी राष्‍ट्रीय महासचिव और मुख्‍यालय प्रभारी अरुण सिंह ने 23 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में (Lok Sabha Election 2024) चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।

इसी के साथ एमपी में बीजेपी ने डॉ. महेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्‍त किया गया है। साथ में सह प्रभारी एमएलसी सतीश उपाध्‍याय को बनाया गया है।

संबंधित खबर:Patna News: क्या फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन करने जा रहे नीतीश कुमार, गृह मंत्री शाह ने दिए थे संकेत

   कार्यकर्ता हुए सक्रिय

बीजेपी संगठन के प्रमुख नेता और वरिष्‍ठ पदाधिकारी हर दिन अलग-अलग राज्‍यों में जा रहे हैं। जहां संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं।

इधर इस नियुक्ति के बाद से बीजेपी और सक्रिय हो जाएगी। इधर बूथ स्‍तर पर बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1751150767984251230

   29 सीटों पर कब्‍जा करना लक्ष्‍य

एमपी में 29 (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा सीटों में से 28 सीट बीजेपी के पास है। एक सीट छिंदवाड़ा की कांग्रेस के पास है। जहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं।

बीजेपी ने एमपी में पूरी 29 सीटें जीतने के लिए प्‍लान तैयार किया है। इस प्‍लान पर काम भी शुरू कर दिया है। सबसे ज्‍यादा फोकस (Lok Sabha Election 2024) बीजेपी का छिंदवाड़ा में कमलनाथ का किला भेदना है।

जहां से कमलनाथ परिवार 1980 से काबिज हैं। इसके अलावा बीजेपी का दूसरा फोकस, जिन सीटों पर बीजेपी विधानसभा (Lok Sabha Election 2024) चुनाव 2023 में कम अंतर से जीती है और जिन सीटों पर हार गई है।

उन क्षेत्रों की लोकसभा सीटों पर सबसे ज्‍यादा फोकस रहेगा।

Ration Card Update: पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत का बड़ा बयान, बोले- राशन कार्ड में फोटो बदलना ही प्राथमिकता नहीं, बीजेपी ने किया पलटवार

   लोकसभा में भी हो सकते हैं ये प्रयोग

बीजेपी ने एमपी और छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में विधानसभा (Lok Sabha Election 2024) चुनाव 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई है।

दोनों राज्‍यों में बीजेपी की सरकार बहुमत के साथ बनी है। जहां बीजेपी ने नया प्रयोग करते हुए दोनों राज्‍यों में केंद्रीय नेताओं को विधानसभा (Lok Sabha Election 2024) चुनाव मैदान में उतारा था।

इसके साथ ही केंद्र के वरिष्‍ठ नेताओं में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्‍यों में कई सभाएं ली थी।

इसका नजीता बीजेपी दोनों (Lok Sabha Election 2024) राज्‍यों में बहुमत के  साथ आई और बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई है।

   चुनाव की घोषणा से पहले तय किए थे उम्‍मीदवार

एमपी और छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में बीजेपी ने एक महीने पहले ही अपनी पार्टी के उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी थी।

केंद्रीय मंत्र और सांसदों को भी मैदान में उतारा था। इसमें सबसे पहले उन सीटों पर फोकस किया गया था, जहां पर बीजेपी की वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हार हुई थी।

नजीता बीजेपी का ये प्रयोग 61 फीसदी कामयाब रहा। और बीजेपी ने 163  सीटें जीती। कांग्रेस 66 पर सिमट गई। वहीं एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्‍मीदवार ने जगह बनाई है। यही प्रयोग (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी कर सकती है।

बीजेपी एमपी और छत्‍तीसगढ़ में कमजोर वाली सीटों पर अपने उम्‍मीदवार की घोषणा सीघ्र कर सकती है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें