हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
-
अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित
-
कहा- इस बार 11 की 11 सीट का आशीर्वाद दीजिएगा
Lok Sabha Election 2024:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान खत्म हो गया है. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने दुर्ग लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से इस बार 11 की 11 सीटें जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि विकसित भारत में सबसे बड़ी प्राथमिकता मेरे छत्तीसगढ़ की है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी का विशाल जनसभा में संबोधन (बेसिक स्कूल मैदान, बेमेतरा)#अभिनंदन_अमित_शाह_जी https://t.co/m0vMQ5OQNy
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 26, 2024
भूपेश कका की सरकार ने नक्सलवाद को बचाया: शाह
अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम 2 साल में नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे. कांग्रेस ने राजनीतिक स्वार्थ के चलते नक्सलवाद फला-फूला. भूपेश कका की सरकार ने नक्सलवाद को बचा कर रखा. अब 4 महीने में 90 नक्सलियों को खत्म करने का काम बीजेपी ने किया है. जब चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने की बारी आई तो भूपेश बघेल यहां से राजनांदगांव चले गए.
मोदी जी ने देश की सीमाओं को सुरक्षित किया: शाह
वहीं शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक के लिए अलग कानून बनाने की बात कहती है. कांग्रेस पार्टी मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर आगे चल रही है. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार के समय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. मोदीजी ने देश की सीमाओं को सुरक्षित किया. कांग्रेस के समय तो कोई भी आतंकवादी घुसकर हमला कर देते थे.
राहुल बाबा को तोते की तरह किसी ने OBC-OBC सीखाया: शाह
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया. बीजेपी ने रिजर्वेशन देने का काम किया है. राहुल बाबा को तोते की तरह किसी ने OBC-OBC सीखा दिया है.देश में पिछड़ा वर्ग का कोई विरोधी है तो वह कांग्रेस ही है. कहा कि 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले करने वाली कांग्रेस घमंडिया गठबंधन बनाकर फिर सेआई है. भूपेश एंड कंपनी ने PSC घोटाला किया, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला किया.
यह भी पढ़ें: रायपुर पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किए 8 क्रिकेट सटोरिए: सट्टेबाजों का UAE से भी निकला कनेक्शन, ऐसे खिला रहे थे सट्टा