Advertisment

Purnia Lok Sabha Chunav Results: पूर्णिया में जीते पप्पू यादव, JDU के संतोष कुमार और राजद के बीमा भारती को हराया

Purnia Lok Sabha Election Results 2024: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव ने बाजी मार ली है। इस सीट पर उनकी मेहनत रंग लाई है।

author-image
Kalpana Madhu
Purnia Lok Sabha Chunav Results: पूर्णिया में जीते पप्पू यादव, JDU के संतोष कुमार और राजद के बीमा भारती को हराया

Purnia Lok Sabha Election Results 2024: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव ने बाजी मार ली है। इस सीट पर उनकी मेहनत रंग लाई है। यहां कई घंटों तक कांटे की टक्कर चल रही थी। लेकिन अंत में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की जीत हो गई।। यहां आरजेडी की बीमा भारती मैदान में थीं। इसके अलावा एनडीए की तरफ से जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा किस्मत आजमा रहे थे।

Advertisment

बता दें कि बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट उस समय अचानक चर्चा में आ गया जब पप्पू यादव ने निर्दलीय प्रत्य़ाशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था।

पप्पू यादव ने किया ट्वीट

पप्पू यादव ने जीत के बाद ट्वीट किया और लिखा

प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया

सबको दिल से बहुत-बहुत आभार! ज़ोरदार ज़िन्दाबाद पूर्णिया

पूर्णिया में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम

अरूण दास, बहुजन समाज पार्टी

पप्पू यादव (Pappu Yadav), निर्दलीय

बीमा भारती (Bima Bharti), राष्ट्रीय जनता दल

संतोष कुमार (Santosh Kumar Kushwaha), जनता दल (यूनाइटेड)

किशोर कुमार यादव, ऑल इण्डिया फॉरवार्ड ब्‍लॉक

नौमान आलम, निर्दलीय

सत्येन्द्र यादव, निर्दलीय

Advertisment
चैनल से जुड़ें