/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BASHIRHAT.webp)
Basirhat Election Result 2024: पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव में बशीरहाट सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। दरअसल, बशीरहाट सीट के अंतर्गत संदेशखाली आता है। यहां पर महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में जमकर राजनीति हुई।
बशीरहाट सीट से टीएमसी ने हाजी नूरुल इस्लाम को मैदान में उतारा तो, बीजेपी ने संदेशखाली कांड की पीड़िता रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया। वहीं, सीपीआई(एम) ने निरापद सरदार को उम्मीदवार बनाया।
बीजेपी का संदेशखाली फैक्टर फेल
इस सीट पर बीजेपी ने संदेशखाली मामले को मुद्दा बनाते हुए संदेशखाली की पीड़िता को टिकट दिया था। हालांकि, बीजेपी का ये दांव फेल हो गया है। यहां पर टीएमसी ने बाजी मार ली है।
1 जून को हुई वोटिंग
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। इस दौरान इन सीटों पर सभी सात चरणों में वोट डाले गए। इस लोकसभा सीट पर कुल 16 लाख 78 हजार 357 मतदाता हैं।
2019 में भी जीते थे नुसरत जहां
2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार नुसरत जहां ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु को हराया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें