Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA 298 और INDIA 240 सीटों पर आगे चल रही है। अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो जोड़तोड़ की कवायद शुरू हो जाएगी। इसी बीच अब एक नई सुगबुगाहट हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) से बातचीत कर सकती है। इससे पहले ही पीएम मोदी ने TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू से बात की। सूत्रों के मुताबिक नायडू को NDA का संयोजक बनाया जा सकता है। रुझानों में TDP 16 और JDU 14 सीटों आगे चल रही है। तेलुगु देशम पार्टी और जनता दल यूनाइडेट NDA गठबंधन का हिस्सा हैं।
TDP और JDU से बातचीत करेगी कांग्रेस @RahulGandhi #Rahulgandhi #tdp #jdu #LokSabhaElectionResult #ElectionResult2024 #LokSabhaElectionResult2024 #ResultWithBansalNews #IndiaAlliance pic.twitter.com/KkVXN9PevG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 4, 2024
अब आगे क्या हो सकता है ?
पहली स्थिति
तेलुगु देशम पार्टी या JDU में से कोई एक पार्टी INDIA गठबंधन को समर्थन दे और एक नहीं। तब INDIA गठबंधन के पास 246 सीटें होंगी। बहुमत से 26 सीटें दूर रह जाएंगी।
दूसरी स्थिति
तेलुगु देशम पार्टी और JDU अगर INDIA गठबंधन को समर्थन दे देती हैं तो 2262 सीटें होंगी। बहुमत का जादुई आंकड़ा सिर्फ 10 सीट दूर रह जाएगा। ऐसी स्थिति में पेंच फंस सकता है।