हाइलाइट्स
-
बीजेपी और कांग्रेस ने दुर्ग,रायपुर में किया शक्ति प्रदर्शन
-
नामांकन रैली में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय
-
पूर्व सीएम की भाभी सीमा बघेल बीजेपी मे शामिल
Lok Sabha Chunav: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दुर्ग दौरे पर पहुंचे. सीएम दुर्ग लोकसभा सीट से प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली में शामिल हुए . सीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल भी BJP में शामिल हुईं. वहीं रायपुर से बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपना नामांकन जमा किया.
पूर्व सीएम की भाभी ने थामा बीजेपी का दामन
LIVE: दुर्ग में आयोजित विशाल नामांकन रैली https://t.co/d2jbEYjtrV
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 15, 2024
पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल समेत पूर्व सैनिक विपुल साहू, जोगी कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं शकुंतला साहू, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनाराम साहू के पुत्र सतीश साहू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है. सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर सभी को सदस्यता दिलाई.
सीएम बोले कांग्रेसी भ्रष्टाचार के चलते जेल में हैं
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नामंकन रैली में साक्षी बनने सभी यहां पहुंचे हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को बहुत-बहुत बधाई. अब हम सभी को मिलकर काम करना है और कांग्रेस को यहां खाता खोलने नहीं देना है. सभी 11 सीटों पर बीजेपी को जीताना है. कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है. इसके चलते कई लोग आज जेल में है.
नामांकन रैली में बीजेपी और कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन
दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू जी के नामांकन रैली में सम्मिलित होकर उनका नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस के न्याय की लहर पूरे देश एवं प्रदेश में चल रही है, इस लोकसभा चुनाव में हम कांग्रेस का परचम लहराने जा रहे हैं। pic.twitter.com/tSWWU5e1Pu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 15, 2024
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने आज शक्ति प्रदर्शन किया है. रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने पर्चा भरने के दौरान रैली निकाली. दुर्ग लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने भी नामांकन जमा किया इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए. इस रैली में सीएम साय भी शामिल हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के नामांकन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे.
विधायकों को दिया गया था भीड़ जुटाने का जिम्मा
नामांकन रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने अपने विधायकों को 4-4 हजार कार्यकर्ता लाने का टारगेट दिया था. विधायकों ने रैली को सफल बनाने के लिए भीड़ जुटाई थी. इसी कारण नामांकन रैली में भारी भीड़ देखी गई. वहीं काग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के लिए भी बड़ी रैली निकाली गई.