हाइलाइट्स
-
आज बालाघाट दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
-
BJP प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में करेंगे सभा
-
एक तीर से कई निशाने साधने में जुटी है बीजेपी
Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि PM का 2 दिन में ये दूसरी बार मध्यप्रदेश दौरा है। मोदी आज बालाघाट में BJP प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में सभा करेंगे।
इससे पहले वे 2014 में चुनाव प्रचार के लिए बालाघाट आए थे। PM मोदी के ये दौरा BJP के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है। यहां BJP एक तीर से कई निशाने साधने में जुटी हुई है, यानी कि एक लोकसभा सीट के साथ कई सीटों पर फोकस करने की तैयारी में है।
PM मोदी का MP में दूसरा दौरा: बालाघाट में BJP एक तीर से साधेगी कई निशाने, जानिए समीकरणhttps://t.co/7NRYkBhpKt
.@narendramodi@BJP4India@BJP4MP#LokSabhaElections2024 #Elections2024 #pmmodi #naredramodi #rally #balaghat #ElectionCampaign #LatestNews #bansalnewsmpcg #hindinews pic.twitter.com/VQVijOrjaa— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 9, 2024
बालाघाट के साथ-साथ मंडला और छिंदवाड़ा पर भी BJP का फोकस
आज PM मोदी की सभा बालाघाट लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav 2024) पर होनी है, लेकिन बीजेपी का फोकस PM मोदी की इस सभा के जरिए बालाघाट के साथ-साथ छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा सीट पर भी रहेगा।
इसकी बड़ी वजह ये है कि छिंदवाड़ा और मंडला दोनों लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav 2024) बालाघाट की बॉर्डर से जुड़ी हुई हैं। इस बार इन दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखी जा रही है। आज होने वाली सभा में पीएम मोदी बीजेपी की रफ्तार और तेज धार देने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: इस महीने MP की 13 सीटों पर चुनाव: इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद, किस सीट पर किसका पलड़ा भारी?
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पर भी BJP का फोकस
बता दें कि बालाघाट लोकसभा सीट BJP का गढ़ मानी जाती है, बीजेपी यहां पिछले कई चुनावों से लगातार जीतती आ रही है। इस सीट में खास बात ये है कि ये नक्सल प्रभावित सीट है, जो दो राज्यों की सीमा से जुड़ी हुई है। इस सीट में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दोनों शामिल हैं।
इसके साथ ही महाराष्ट्र की गोंदिया भंडारा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और कवर्धा की बॉर्डर को भी शेयर करती है। ऐसे में बीजेपी आज होने वाली PM मोदी की इस (Lok Sabha Chunav 2024) सभा के जरिए इन 2 सीटों को भी कवर करना चाह रही है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की हो गई फजीहत: जिस प्रत्याशी के खिलाफ राहुल गांधी को मांगना था वोट, मंच पर लगा दिया उसी का फोटो