Advertisment

PM मोदी का MP में दूसरा दौरा: बालाघाट में BJP एक तीर से साधेगी कई निशाने, जानिए समीकरण

Lok Sabha Chunav 2024: PM मोदी का MP में दूसरा दौरा: बालाघाट में BJP एक तीर से साधेगी कई निशाने, जानिए समीकरण

author-image
Preetam Manjhi
PM मोदी का MP में दूसरा दौरा: बालाघाट में BJP एक तीर से साधेगी कई निशाने, जानिए समीकरण

   हाइलाइट्स

  • आज बालाघाट दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
  • BJP प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में करेंगे सभा
  • एक तीर से कई निशाने साधने में जुटी है बीजेपी
Advertisment

Lok Sabha Chunav 2024:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि PM का 2 दिन में ये दूसरी बार मध्यप्रदेश दौरा है। मोदी आज बालाघाट में BJP प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में सभा करेंगे।

इससे पहले वे 2014 में चुनाव प्रचार के लिए बालाघाट आए थे। PM मोदी के ये दौरा BJP के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है। यहां BJP एक तीर से कई निशाने साधने में जुटी हुई है, यानी कि एक लोकसभा सीट के साथ कई सीटों पर फोकस करने की तैयारी में है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1777565070861512826

   बालाघाट के साथ-साथ मंडला और छिंदवाड़ा पर भी BJP का फोकस

आज PM मोदी की सभा बालाघाट लोकसभा सीट  (Lok Sabha Chunav 2024) पर होनी है, लेकिन बीजेपी का फोकस  PM मोदी की इस सभा के जरिए बालाघाट के साथ-साथ छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा सीट पर भी रहेगा।

Advertisment

इसकी बड़ी वजह ये है कि छिंदवाड़ा और मंडला दोनों लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav 2024) बालाघाट की बॉर्डर से जुड़ी हुई हैं। इस बार इन दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखी जा रही है। आज होने वाली सभा में पीएम मोदी बीजेपी की रफ्तार और तेज धार देने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: इस महीने MP की 13 सीटों पर चुनाव: इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद, किस सीट पर किसका पलड़ा भारी?

   महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पर भी BJP का फोकस

बता दें कि बालाघाट लोकसभा सीट BJP का गढ़ मानी जाती है, बीजेपी यहां पिछले कई चुनावों से लगातार जीतती आ रही है। इस सीट में खास बात ये है कि ये नक्सल प्रभावित सीट है, जो दो राज्यों की सीमा से जुड़ी हुई है। इस सीट में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दोनों शामिल हैं।

Advertisment

इसके साथ ही महाराष्ट्र की गोंदिया भंडारा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और कवर्धा की बॉर्डर को भी शेयर करती है। ऐसे में बीजेपी आज होने वाली PM मोदी की इस (Lok Sabha Chunav 2024) सभा के जरिए इन 2 सीटों को भी कवर करना चाह रही है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की हो गई फजीहत: जिस प्रत्याशी के खिलाफ राहुल गांधी को मांगना था वोट, मंच पर लगा दिया उसी का फोटो

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें