हाइलाइट्स
-
बीजेपी और कांग्रेस नेता आज जमा करेंगे नामांकन
-
BJP MLA को मिला नामांकन रैली में भीड़ जुटाने का टारगेट
-
4000 कार्यकर्तों को लेकर पहुंचने का मिला है टारगेट
Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल मानस भवन रवि शंकर स्टेडियम होते हुए हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. वहीं रायपुर से प्रत्याशी (Lok Sabha Chunav 2024) प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल भी नामांकन जमा करेंगे. बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली में सीएम साय भी शामिल होंगे. लेकिन इस नामांकन रैली को लेकर क्षेत्र के विधायक चिंता में हैं.
विधायकों को भीड़ जुटाने का टार्गेट
बीजेपी नेताओं की नामांकन रैली में सीएम साय शामिल होने वाले हैं. ऐसे में शक्ति प्रदर्शन के लिए भीड़ दिखाना जरूरी है. ऐसे में बीजेपी विधायकों की चिंता बढ़ गई है.बीजेपी नेताओं की नामांकन रैली में भीड़ जुटाने के लिए क्षेत्र के विधायकों को पार्टी ने 4-4 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया है. इसके चलते दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने प्रेसवार्ता कर रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ ले जाने की तैयारी की है. वहीं भीड़ जुटाने की सबसे बड़ी चुनौती भिलाई के बीजेपी जिला अध्यक्ष महेश वर्मा को होने वाली है. क्योंकि वहां पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों के बीच खींचतान चल रही है.
बीजेपी नेताओं की रैली में जुटेंगे 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता
विजय बघेल की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र से 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. नामांकन रैली निकलेगी जो पचरी पारा कुआ चौक, फरिश्ता कांप्लेक्स, इंदिरा मार्केट, पुराना बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी.
कांग्रेस के नेता भी भरेंगे नामांकन
वहीं दूसरी तरफ Lok Sabha Chunav 2024 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू पुरानी गंज मंडी से समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन जमा करेंगे. वहीं सरगुजा Lok Sabha से कांग्रेस की शशि सिंह पर्चा भरेंगी. पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस नेताओं की नामांकन रैली में शामिल होंगे.