Advertisment

Lok Sabha Chunav 2024: MP में 2019 के मुकाबले गिरा मतदान प्रतिशत, गर्मी की वजह से नहीं निकले लोग या फिर कुछ और रही वजह

Lok Sabha Chunav 2024: 9 लोकसभा सीटों पर 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट आई है. बैतूल सीट पर 2019 के मुकाबले 12. 63% प्रतिशत कम वोटिंग हुई

author-image
Rohit Sahu
Lok Sabha Chunav 2024: MP में 2019 के मुकाबले गिरा मतदान प्रतिशत, गर्मी की वजह से नहीं निकले लोग या फिर कुछ और रही वजह

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में MP की 9 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान समाप्त हो गया. प्रदेश की 9 सीटों पर कुल 66.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है। राजगढ़ में 75.39%, भिंड में सबसे कम 54.87% वोटिंग हुई। 2019 के मुकाबले तीसरे चरण की सभी सीटों पर मतदान कम हुआ है. इसके पीछ गर्मी को भी एक कारण माना जा रहा है. आज प्रदेश में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया. बैतूल सीट पर 2019 के मुकाबले 8.45 प्रतिशत कम वोटिंग हुई. वहीं विदिशा में 2019 के बराबर ही वोटिंग हुई.

Advertisment

MP की 9 लोकसभा सीटों पर 2024 का वोटिंग प्रतिशत

बैतूल - 72.65%

भिंड - 54.87%

भोपाल - 62.29%

गुना - 71.95%

ग्वालियर - 61.68%

मुरैना - 58.22%

राजगढ़ - 75.39%

सागर - 65.19%

विदिशा - 74.05%

MP की 9 लोकसभा सीटों पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत

भोपाल - 68.14 %

ग्वालियर - 62 %

भिंड - 56.4 %

मुरैना - 65.5 %

गुना - 73 %

राजगढ़ - 77 %

विदिशा - 74 %

सागर - 67.5 %

बैतूल - 81.1 %

इतना गिरा मतदान प्रतिशत

2019 के तीसरे चरण में हुई 9 लोकसभा सीटों पर कम मतदान हुआ है. भोपाल में  5.85%, ग्वालियर में 0.37%, भिंड में 1.57 %, मुरैना में 7.28 %, गुना में 1.05 %, राजगढ़ में 2.39 %, सागर में 2.31 % बैतूल में 8.45 % कम वोटिंग हुई. वहीं पहले हुए 2 चरणों के चुनाव में भी 2019 के मुकाबले कम वोटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान: प्रदेश में 71.6% हुई वोटिंग, साल 2019 की तुलना में ज्यादा डले वोट

बता दें अब प्रदेश में केवल 8 सीटों पर वोटिंग होनी शेष है. प्रदेश की 29 में से 21 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 6 दूसरे में 6 और तीसरे चरण में आज 9 सीटों पर चुनाव हुआ.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें