हाइलाइट्स
-
MP कांग्रेस ने 3 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित
-
कांग्रेस 29 में से 28 सीटों उतार चुकी है उम्मीदवार
-
खजुराहो सीट सपा के उम्मीदवार का इंतजार
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए कांग्रेस ने MP की बाकी बची 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है।
एमपी कांग्रेस ने तीन सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान: मुरैना, ग्वालियर, खंडवा से ये दिग्गज लड़ेंगे चुनाव@jitupatwari @INCMP @BJP4MP #jitupatwari #mpcongress #LokSabhaElections2024 #mpcongress #MPNews #MadhyaPradesh #LokSabhaElections
पूरी खबर यहाँ पढ़ें -… pic.twitter.com/0M2aLQkmYE
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 6, 2024
कांग्रेस ने इन दिग्गजों को दिया टिकट
आपको बता दें कि कांग्रेस ने खंडवा से नरेंद्र पटेल को उतारा है, जिनका मुकाबला BJP के ज्ञानेश्वर पाटिल से मुकाबला है। मुरैना में BJP के शिवमंगल सिंह के सामने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, ग्वालियर में BJP के भारत सिंह कुशवाह के सामने प्रवीण पाठक को टिकट दिया है।
कांग्रेस मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है, जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई है। खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी ने मीरा दीपनारायण यादव को उतारा था, जिनका नामांकन फॉर्म को रिजेक्ट हो गया है।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने दी बधाई
लोकसभा चुनाव-2024 हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश से नामित अधिकृत प्रत्याशियों को अनंत बधाई शुभकामनाएं एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार।
आशा है, हम सभी के सार्थक प्रयास और एकजुटता के साथ कार्य से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी।
"जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/uzaPWy84qF
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 6, 2024
PCC चीफ जीतू पटवारी ने घोषित उम्मीदवारों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश से नामित अधिकृत प्रत्याशियों को अनंत बधाई शुभकामनाएं एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: कमलनाथ के बाद अब दिग्विजय को BJP का झटका, इस समर्थक ने छोड़ा कांग्रेस का साथ