Advertisment

सालों को अकल नहीं: सीएम मोहन यादव ने पुलिसवालों को मंच से लगाई फटकार, जनता ने बजाईं तालियां, देखें वीडियो

MP News: सीएम मोहन यादव ने राजगढ़ में मंच से पुलिसवालों को फटकार लगा दी. उन्होंने कहा सालों को अकल नहीं है.

author-image
Rohit Sahu
सालों को अकल नहीं: सीएम मोहन यादव ने पुलिसवालों को मंच से लगाई फटकार, जनता ने बजाईं तालियां, देखें वीडियो

Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज राजगढ़ दौरे पर थे. राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था. इसी दौरान सीएम मोहन यादव का रौद्र रूप देखने को मिला है. उन्होंने मंच से पुलिस को फटकारते हुए यहां तक कह दिया कि सालों में अकल नहीं है. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

दरअसल सीएम डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) राजगढ़ जिले के बोडा में रैली करने पहुंचे थे. इसी दौरान मंच से सीएम मोहन ने पुलिसवालों को खरी खोटी सुना दी. पुलिस ने जनता को मंच से काफी दूर बैठा दिया था. जिसको देखकर सीएम मोहन यादव भड़क गए. सीएम ने मंच से ही गुस्से में पुलिस वालों से कहा सालों (पुलिस वालों) को अकल नहीं है. यहां कौन अधिकारी है जनता को आने दो. इसके बाद सीएम ने सभी बेरीकेड्स हटवाकर जनता को मंच के पास बुलवाया.

ऐसे इंतजाम किस काम के जो जनता से दूर करें

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने इसके बाद कहा ऐसे इंतजाम ही क्या जो जनता से दूर कर दें.हम जनता के बीच के लोग हैं उनके पास रहेंगे. इसके बाद सीएम ने जनता को मंच के पास बुलाया. वहां मौजूद भीड़ ने इसके बाद जमकर तालियां बजाईं और सीएम के इस अंदाज की जमकर तारीफ की. वहीं सीएम मोहन का ये वीडियो भी वायरल हो गया.

[video width="848" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/WhatsApp-Video-2024-05-02-at-4.49.49-PM.mp4"][/video]

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ladli Behna के ‘भाई’, भांजे-भांजियों के ‘मामा’ का धुआंधार प्रचार, सभाओं में जुटे Shivraj | Lok Sabha

बता दें राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है. इस सीट पर Lok Sabha Chunav 2024 के लिए 7 मई को वोटिंग होनी है. आज मोहन यादव रोडमल नागर के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोटिंग में केवल पांच दिन बाकी हैं. राजगढ़ से फिर एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें