हाइलाइट्स
-
कमलनाथ के बाद दिग्गी को BJP का झटका
-
पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने थामा BJP का हाथ
-
BJP सरकार के विकास से प्रभावित होकर की पार्टी जॉइन
Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं। ताजा मामला मालवा संभाग का है, जहां पूर्व विधायक रामलाल मालवीय बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उज्जैन की घटिया से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने बीजेपी का दामन लिया है।
Lok Sabha Chunav 2024: कमलनाथ के बाद अब दिग्विजय को BJP का झटका, इस समर्थक ने छोड़ा कांग्रेस का साथhttps://t.co/jmjsouprJX#kamalnath #BJP #loksabhaelections #Congress #MadhyaPradeshNews #mpbreakingnews @BJP4MP @vdsharmabjp @DrMohanYadav51 @drnarottammisra @OfficeOfKNath… pic.twitter.com/s0L1dV1k0r
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 6, 2024
3 बार विधायक रहे दिग्विजय के करीबी
तीन बार के विधायक रामलाल मालवीय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते रहे हैं।
उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बीजेपी (Lok Sabha Chunav 2024) की सदस्यता दिलाई है।
BJP में शामिल होने के बाद रामलाल मालवीय ने कहा कि BJP सरकार के विकास से प्रभावित होकर (Lok Sabha Chunav 2024) पार्टी में शामिल हुआ हूं। कांग्रेस पार्टी में किसी नेता से कोई दिक्कत नहीं है।
ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस ने 3 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान: मुरैना, ग्वालियर, खंडवा से ये दिग्गज लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी ने अपने स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को पार्टी में शामिल करवाया।
कांग्रेस के घटि्टया से विधायक रह चुके रामलाल मालवीय भी अपने समर्थकों के साथ को बीजपी में शामिल हुए।
बता दें कि शहर में भी ब्लॉक और पार्षद स्तर के करीब 50 कांग्रेसियों के बीजेपी जॉइन करने की खबर है।