Parliament Security Breach: लोकसभा घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित का सरेंडर, सागर शर्मा की डायरी से भी खुलेंगे कई राज

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के कथित मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार रात दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर। जांच से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी

Parliament Security Breach: लोकसभा घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित का सरेंडर, सागर शर्मा की डायरी से भी खुलेंगे कई राज

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के कथित मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार रात दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जांच से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी। झा ने नई दिल्ली जिले के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन के समक्ष सरेंडर कर दिया। एक सूत्र ने कहा, आगे की जांच के लिए उसे स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है।

इससे पहले गुरुवार को, इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चार मुख्य आरोपियों- सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आज़ाद और अमोल शिंदे को दिल्ली की एक अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

संसद की सुरक्षा चूक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। संसद में घुसने वाले आरोपी सागर शर्मा के घर से पुलिस ने एक डायरी बरामद की है, जिसमें सागर ने लिखा था कि, अब घर से विदा लेने का समय पास आ गया है। कुछ भी कर गुजरने की आग दिल में दहक रही है।

इसी डायरी के कुछ पन्नों में लिखा है कि, काश मैं अपनी ‘स्थिति माता पिता को समझा सकता, मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है।

ललित के दोस्त ने खोले बड़े राज

ललित के करीबी सहयोगी और एनजीओ पार्टनर नीलाक्ष आइच ने बताया की वह पश्चिम बंगाल का छात्र है, जो सामाजिक सक्रियता में भी शामिल हैं। ललित कथित तौर पर नीलाक्ष द्वारा स्थापित एक एनजीओ का महासचिव था, जिसका नाम साम्यवादी सुभाष सभा है।

नीलाक्ष ने बताया कि ललित ने उनसे आखिरी बार संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के ठीक बाद संपर्क किया था। ललित ने दोपहर करीब 1 बजे संसद के बाहर हुए प्रदर्शन का वीडियो भी भेजा था। ललित ने वीडियो भेजकर लिखा था, ''मीडिया कवरेज देखिए। इस वीडियो को सेफ रखना। जय हिंद।

सभी आरोपी के एक जैसे जवाब

पुलिस की जांच में दो संगठनों के नाम भी सामने आए हैं और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। सभी आरोपी जांच टीम को एक जैसे जवाब दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने पहले से ही तैयारी कर ली थी कि पकड़े जाने पर उनसे पूछताछ की जाएगी तो क्या जवाब देना है।

सुरक्षा एजेंसियां कर रही डायरी की पड़ताल

[caption id="" align="alignnone" width="549"]Morning brief: What LS breach accused wrote in diary | Latest News India -  Hindustan Times sagar sharma diary image[/caption]

आरोपी सागर शर्मा के घर से डायरी के बरामद होने के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है। आरोपी सागर इस तरह की बातें लिखकर बेंगलुरू क्यों गया जबकि वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है ।

पुलिस जांच कर रही है कि बेंगलुरु में वह किन-किन लोगों के संपर्क में रहा? तमाम बातों को लेकर अब पड़ताल की जा रही है। DCP राहुल राज ने बताया कि डायरी में लिखे तथ्यों के आधार पर यह भी संभावना है कि आरोपी सागर शर्मा कुछ देश विरोधी संगठनों के संपर्क में भी है।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: दिखने लगा ठंड का असर, इन जिलों में पारा 8 डिग्री से नीचे, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर

Top News Today: फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यूपी में महिला जज ने चीफ जस्टिस से मांगी इच्छा मृत्यु, संसद भवन सुरक्षा मामले में मास्टर माइंड ने किया सरेंडर

Actress Ayesha Omar: मुल्क क्यों छोड़ना चाहती हैं एक्ट्रेस आयशा उमर, बताया- देश में महफूज नहीं है महिलाएं

MP New Cabinet: 16 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article