हाइलाइट्स
-
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 16वीं लिस्ट जारी की
-
उत्तर-पूर्व दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट दिया
-
कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से होगा
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की 16वीं लिस्ट रविवार की रात जारी की।
जिसमें उत्तर पूर्व दिल्ली से कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है। इस लोकसभा (Lok Sabha 2024) सीट पर कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से होगा।
चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल जबकि उत्तर पश्चिम दिल्ली सुरक्षित सीट से उदित राज को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने अब तक 272 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
Lok Sabha Elections-2024 : कांग्रेस की 16वीं लिस्ट, 10 नाम; उत्तर-पूर्व दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट, मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ेंगे#loksabha2024 #congress #delhi #kanhaiyakumar #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg@INCIndia @RahulGandhi @INCMP @kanhaiyakumar pic.twitter.com/oCtzHq96YI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 14, 2024
कन्हैया लड़ेंगे दूसरा लोकसभा चुनाव
कन्हैया कुमार अपना दूसरा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) लड़ेंगे। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगुसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था तब बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने उन्हें हरा दिया था।
कांग्रेस दिल्ली में तीन सीटों पर लड़ रही चुनाव
आम आदमी पार्टी के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस दिल्ली में सात में से केवल तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
इस बार कन्हैया कुमार उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनाव (Lok Sabha 2024) मैदान में हैं। उनका मुकाबला सांसद मनोज तिवारी से होगा।
मनोज तिवारी ने साल 2019 के चुनाव में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था। कांग्रेस ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से जय प्रकाश अग्रवाल को मैदान में उतारा है।
जय प्रकाश अग्रवाल ने इस सीट से 1984, 1989 और 1996 में जीत दर्ज की थी।
उचित राज उत्तर पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी
कांग्रेस के उदित राज उत्तर पश्चिमी दिल्ली की आरक्षित सीट से लड़ेंगे। उन्होंने 2014 में बीजेपी के टिकट पर इस सीट से जीत दर्ज की थी।
दिल्ली में 25 मई को चुनाव (Lok Sabha 2024) होंगे। उदित राज का मुकाबला बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया से होगा।
बीजेपी ने हंसराज का टिकट काटा, चंदोलिया को दिया
बीजेपी ने इस बार मौजूदा सासंद हंसराज हंस का टिकट काटकर दलित चेहरे योगेंद्र चंदोलिया को मौका दिया है।
2014 के लोकसभा चुनाव से पहले यह सीट कांग्रेस के पास थी। कांग्रेस की कृष्णा तीरथ ने साल 2009 में इस सीट से चुनाव जीता था।
ये खबर भी पढ़ें:
चांदनी चौक से भी बीजेपी ने बदला उम्मीदवार
चांदनी चौक सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी चुनाव (Lok Sabha 2024) जीतती आ रही है। डॉ. हर्षवर्धन इस लोकसभा सीट से दो बार से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं।
हालांकि, इस बार बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ने इस बार प्रवीण खंडेलवाल को चुनाव मैदान में उतारा है।
ये खबर भी पढ़ें: Rajnandgaon Lok Sabha Seat: साहू समाज की रहेगी Chunav में निर्णायक भूमिका; BJP के गढ़ में भूपेश लगा पाएंगे सेंध ?
जयप्रकाश से होगा बीजेपी के प्रवीण का मुकाबला
इस बार चांदनी चौक लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल के सामने कांग्रेस के अनुभवी नेता जय प्रकाश अग्रवाल होंगे।
ऐसे में इस बार चांदनी चौक लोकसभा सीट पर काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।