/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lohardih-Murder-Case-and-Politics.webp)
Lohardih Murder Case and Politics
Lohardih Murder Case and Politics: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित कवर्धा जिले लोहारीडीह हत्याकांड मामले में मध्य प्रदेश की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एमपी की पुलिस ने लोहारीडीह गांव के कचरू साहू की पेड़ से लटकी मिली लाश के मामले में खुलासा किया है। कचरू साहू ने खुदकुशी नहीं की थी। बल्कि उसकी हत्या कर लाश को पेड़ से लटकाया गया था। इस मामले में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। इसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है।
प्रदेश में इन दिनों लोहारीडीह और सूरजपुर (Lohardih Murder Case and Politics) में हुई घटना को लेकर सियासत छिड़ गई है। सरकार और विपक्ष कए दूसरे पर आरोप मढ़ने में लगे हुए हैं। दोनों ही मामलों में बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने हैं। लोहारीडीह की घटना पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर हमला बोला।
पहली हत्या की सुलझ गई गुत्थी
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1846782773614252456
गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि लोहारीडीह हत्याकांड (Lohardih Murder Case and Politics) में पहली हत्या की गुत्थी सुलझी है। वहीं उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल राजनीति कर रहे हैं, राजनीति के लिए वीडियो पोस्ट किया है। भूपेश झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने गांव में जाकर इस विवाद को हवा दी।
भूपेश बघेल ने पांच साल दिया संरक्षण
इधर सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के केस में भी गृहमंत्री ने भूपेश बघेल (Lohardih Murder Case and Politics) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर डबल मर्डर केस में NSUI के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने अरेस्ट किया है। भूपेश बघेल ने 5 साल सिर्फ अपराधियों को ही संरक्षण दिया है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि बलौदाबाजार हिंसा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी जेल में बंद हैं। कांग्रेस को अपने संस्कारों पर ध्यान देने की जरूरत है। भूपेश हमारी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर्स भर्ती: रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में 60 पदों पर भर्ती, दोबारा शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया
पूर्व सीएम भूपेश ने एक्स पर किया पोस्ट
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1846534826540597752
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के X पर पोस्ट किया है। उसमें ये लिखा है- लोहारीडीह (Lohardih Murder Case and Politics) के लोग कह रहे थे कि शिवप्रसाद उर्फ़ कचरू साहू ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है, पर छत्तीसगढ़ पुलिस मानने को तैयार नहीं थी।
कचरू साहू की नाबालिग बेटी रो-रोकर गुहार लगाती रही कि मेरे पिता की हत्या हुई है और बदले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने उसको धमकाया।
अब मध्यप्रदेश पुलिस ने मामले की जांच करके बता दिया है कि कचरू साहू की षड्यंत्रपूर्वक हत्या की गई और इसमें रघुनाथ साहू के बेटे और भांजे सहित चार लोगों को षड्यंत्र रचकर हत्या करने के मामले में गिरफ़्तार कर लिया है।
रघुनाथ साहू को नाराज़ भीड़ ने जिस तरह से मारा वह बेहद आपत्तिजनक और दुखद है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ पुलिस को सबक सीखना चाहिए और रघुनाथ साहू की हत्या की जांच नए सिरे से करनी चाहिए।
याद रहे कि रघुनाथ साहू की हत्या (Lohardih Murder Case and Politics) के बाद पुलिस ने जिस तरह से गांव वालों को पीटा और बेहिसाब मामले बनाए हैं वह भी क़ानूनी नहीं दिखता। और फिर पुलिस की पिटाई से प्रशांत साहू नाम के युवक की मौत पर अभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों पर एफ़आईआर होनी बची है।
कचरू साहू की बेटी लालेश्वरी ने जिस बहादुरी से अपने पिता के हत्यारों को पकड़वाने के लिए संघर्ष किया वह सराहनीय है।
गृहमंत्री के धमकाने के बावजूद उसने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पिता का फिर से पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए याचिका लगाई। और वह आगे संघर्ष के लिए तत्पर थी।
लालेश्वरी को सलाम। मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई और छत्तीसगढ़ की पुलिस को लानतें।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1846758590360572102
ये खबर भी पढ़ें: Chief Justice Of India: जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, 10 नवंबर को संभालेंगे पदभार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें