Loharidih Case: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीडीह मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने शर्मा पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। बघेल ने कह दिया है कि विजय शर्मा ग्रामीणों को धमका रहे हैं और कांग्रेस के प्रदर्शन से दूरी बनाने को कह रहे हैं।
विजय शर्मा ने कवर्धा कार्यालय में ग्रामीणों को धमकाया: पूर्व सीएम
पूर्व सीएम ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “अंधेरी रात में विजय शर्मा की बात, ग्रामीणों को धमकी-चमकी के साथ” बघेल ने लिखा कि कल रात गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने कवर्धा कार्यालय में लोहारीडीह के ग्रामीणों को बुलाकर धमकाया है।
दोपहर से ही कार्यालय में ग्रामीणों को बुलाकर बंद कर लिया गया था। फिर विजय शर्मा ने आकर ग्रामीणों को जमकर धमकाया और फिर कहा कि “मेरी इज्जत बचा लो”। कांग्रेस द्वारा बुलाए जा रहे प्रदर्शन में शामिल मत हो।
उन्होंने लिखा कि ग्रामीणों को रात में कार्यालय में ही रुकाया गया। आज सुबह छुट्टी के दिन ग्रामीणों को कलेक्टर कार्यालय भेजा गया और आवेदन दिलवाया गया कि लोहारीडीह में “प्रदर्शन” न होने दिया जाए। छुट्टी के दिन कलेक्टर ने आकर ग्रामीणों से आवेदन लिया। “निशाचारों” की साजिश और अधिकारियों की खाकी पैंट, सबका हिसाब जनता लेगी।
अंधेरी रात में विजय शर्मा की बात
ग्रामीणों को धमकी-चमकी के साथकल रात गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने कवर्धा कार्यालय में लोहारीडीह के ग्रामीणों को बुलाकर धमकाया है
– दोपहर से ही कार्यालय में ग्रामीणों को बुलाकर बंद कर लिया गया था
– फिर विजय शर्मा ने आकर ग्रामीणों को जमकर धमकाया… pic.twitter.com/JaRdwWuqbm
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 19, 2024
भूपेश गांव में विवाद को बढ़ाकर राजनीतिक रोटी सेंक रहे: विजय शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोहारीडीह मामले में निशाना बनाते हुए गुरुवार को कहा था कि लोहारीडीह में पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। अब इस पर भूपेश बघेल जी को राजनीति करनी थी, इसलिए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, गांव में विवाद को बढ़ा कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम बंद करें।
उन्हें इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। शर्मा ने बघेल से आग्रह किया कि वे अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए ऐसा करना बंद करें। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को छोटे बच्चों के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और उन्हें इस पर शर्म महसूस करनी चाहिए।
लोहारीडीह में पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। अब इस पर भूपेश बघेल जी को राजनीति करनी थी, इसलिए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, गांव में विवाद को बढ़ा कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम बंद करे!
भूपेश बघेल जी को शर्म आनी चाहिए
छोटे बच्चों के नाम पर राजनीति करते है !!सूरजपुर की घटना में… pic.twitter.com/GA7e00D0a2
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) October 17, 2024
विजय शर्मा के “शर्म आनी चाहिए” वाले बयान के बाद बघेल ने किया ये पोस्ट
गृहमंत्री विजय शर्मा के “शर्म आनी चाहिए” वाले बयान के बाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में गृहमंत्री विजय शर्मा और मृतक कचरू साहू की बेटी लालेश्वरी साहू ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं।
इस वीडियो में विजय शर्मा ने कहा कि मुझ पर धमकाने का आरोप है, प्रशासन जो करे-करें लेकिन मैंने उनकी व्यक्तिगत रूप से परिवार की मदद की। दूसरी ओर, मृतक की बेटी लालेश्वरी ने कहा कि डिप्टी सीएम आए थे, वे धमकी देकर गए है। तुम्हारे पिता की हत्या हुई है, तुम्हें गम नहीं है। वीडियो बनाकर वायरल कर रही हों।
छत्तीसगढ़ पुलिस तो कचरू साहू की मौत को आत्महत्या साबित करने पर तुली हुई थी।
अगर कचरू साहू की बेटी लालेश्वरी ने हिम्मत न दिखाई होती तो उसके मृत पिता की मौत हत्या साबित न होती। भाजपा की डबल इंजिन की सरकारें तो सब दफ़ना चुकी थीं।
लालेश्वरी का नाम सौ बार लिया जाना चाहिए और उसकी… https://t.co/NlhsSt3rml pic.twitter.com/3gxORhiemZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 17, 2024
लोहारीडीह घटना को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन
बता दें कि लोहारीडीह घटना के खिलाफ कांग्रेस 21 अक्टूबर को कवर्धा में एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित करने जा रही है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। दीपक बैज ने लोहारीडीह की घटना को पुलिस और सरकार की विफलता बताते हुए इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।
क्या है कवर्धा का लोहारीडीह अग्निकांड?
15 सितंबर को कवर्धा के लोहारीडीह में एक भयानक अग्निकांड हुआ। दरअसल, ये पूरा मामला मध्यप्रदेश के बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम बीजाटोला से शुरू हुआ था। जहां 15 सितम्बर की सुबह शिव प्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। उसके बाद लोहारीडीह के ग्रामीणों को शक हुआ था कि शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या उपसरपंच रघुनाथ साहू ने करवाई है।
इसके बाद, गांववाले इकट्ठा होकर साहू के घर में आग लगा दिए। इस आगजनी में साहू जिंदा जल गया। इस कांड के बाद गांववालों ने पुलिस को भी गांव में घुसने नहीं दिया और भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
इस घटना के बाद, पुलिस ने आगजनी के आरोपी और बीजेपी कार्यकर्ता प्रशांत साहू को गिरफ्तार किया, लेकिन उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए और तत्काल कलेक्टर और एसपी को हटा दिया। इसके साथ ही, सरकार ने 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।
तो क्या सुलझ गया कचरू साहू की हत्या का मामला?
मध्यप्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह कांड के मामले में एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की मौत के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर कचरू की हत्या का आरोप है।
यह घटना लगभग एक महीने पहले हुई थी, जब कचरू का शव मध्यप्रदेश के बीजाटोला गांव में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था। जांच में पता चला है कि कचरू की हत्या कर आरोपियों ने आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। आरोपियों में आगजनी में जिंदा जले मृतक रघुनाथ साहू का बेटा दिनेश साहू सहित चार लोग शामिल हैं, जो मृतक के परिवार के करीबी हैं।
प्रशांत साहू की मौत के बाद प्रदेश भर में गरमाई सियासत
आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत के बाद प्रदेश भर में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे और प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने लोहारीडीह अग्निकांड मामले को शासन और प्रशासन की विफलता का परिणाम बताया।
इस बीच, कबीरधाम जिले की पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। प्रदेश सरकार ने इस मामले में आईपीएस विकास कुमार को निलंबित किया और रेंगाखार थाना प्रभारी समेत 32 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।
यह भी पढ़ें: नारायणपुर ब्लास्ट मामले में दो जवान शहीद: नक्सलियों ने मोहंदी में किया था IED विस्फोट, हमले में 4 जवान हुए थे घायल
यह भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या: धारदार हथियार से किया हमला, पहले दी थी मारने की धमकी