/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-News-19.webp)
Loharidih Case: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीडीह मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने शर्मा पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। बघेल ने कह दिया है कि विजय शर्मा ग्रामीणों को धमका रहे हैं और कांग्रेस के प्रदर्शन से दूरी बनाने को कह रहे हैं।
विजय शर्मा ने कवर्धा कार्यालय में ग्रामीणों को धमकाया: पूर्व सीएम
पूर्व सीएम ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा "अंधेरी रात में विजय शर्मा की बात, ग्रामीणों को धमकी-चमकी के साथ" बघेल ने लिखा कि कल रात गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने कवर्धा कार्यालय में लोहारीडीह के ग्रामीणों को बुलाकर धमकाया है।
दोपहर से ही कार्यालय में ग्रामीणों को बुलाकर बंद कर लिया गया था। फिर विजय शर्मा ने आकर ग्रामीणों को जमकर धमकाया और फिर कहा कि “मेरी इज्जत बचा लो”। कांग्रेस द्वारा बुलाए जा रहे प्रदर्शन में शामिल मत हो।
उन्होंने लिखा कि ग्रामीणों को रात में कार्यालय में ही रुकाया गया। आज सुबह छुट्टी के दिन ग्रामीणों को कलेक्टर कार्यालय भेजा गया और आवेदन दिलवाया गया कि लोहारीडीह में “प्रदर्शन” न होने दिया जाए। छुट्टी के दिन कलेक्टर ने आकर ग्रामीणों से आवेदन लिया। “निशाचारों” की साजिश और अधिकारियों की खाकी पैंट, सबका हिसाब जनता लेगी।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1847592182737490074
भूपेश गांव में विवाद को बढ़ाकर राजनीतिक रोटी सेंक रहे: विजय शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोहारीडीह मामले में निशाना बनाते हुए गुरुवार को कहा था कि लोहारीडीह में पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। अब इस पर भूपेश बघेल जी को राजनीति करनी थी, इसलिए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, गांव में विवाद को बढ़ा कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम बंद करें।
लोहारीडीह में पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। अब इस पर भूपेश बघेल जी को राजनीति करनी थी, इसलिए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, गांव में विवाद को बढ़ा कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम बंद करे!
भूपेश बघेल जी को शर्म आनी चाहिए
छोटे बच्चों के नाम पर राजनीति करते है !!
सूरजपुर की घटना में… pic.twitter.com/GA7e00D0a2— Vijay sharma (@vijaysharmacg) October 17, 2024
विजय शर्मा के "शर्म आनी चाहिए" वाले बयान के बाद बघेल ने किया ये पोस्ट
लोहारीडीह घटना को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन
बता दें कि लोहारीडीह घटना के खिलाफ कांग्रेस 21 अक्टूबर को कवर्धा में एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित करने जा रही है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। दीपक बैज ने लोहारीडीह की घटना को पुलिस और सरकार की विफलता बताते हुए इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/IMAGE_1726467179.webp)
मध्यप्रदेश पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया[/caption]
चैनल से जुड़ें