Advertisment

बस्‍तर ओलंपिक: मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण, दिखेगी संस्‍कृति की झलक

Bastar Olympics 2024: मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण, दिखेगी संस्‍कृति की झलक

author-image
Sanjeet Kumar
Bastar Olympics 2024

Bastar Olympics 2024

Bastar Olympics 2024: आज 2 नवंरब दिन शनिवार को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की। इस बैठक में बस्‍तर ओलंपिक को लेकर चर्चा की। इसी चर्चा के बाद इस आयोजन को लेकर लोगो और शुभंकर का लोकार्पण मुख्‍यमंत्री, उप मुख्‍यमंत्री और खेल मंत्री ने किया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852669961707364590

सीएम हाउस में बैठक आयोजित कर सीएम साय ने बस्‍तर ओलंपिक (Bastar Olympics 2024) के लोगो-मस्‍कट का नावरण किया है। इस ओलंपिक के लोगो में बस्‍तर की संस्कृति की झलक दिख रही है। जिसमें पहाड़ी मैना और वन (जंगली) भैंसा को बस्तर ओलंपिक का मस्कट बनाया गया है। ओलंपिक का मस्‍कट वन्य जीव संरक्षण को समर्पित है। लोकार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद थे।

बस्‍तर की परंपराओं को किया शामिल

CG Bastar Olympics 2024

बस्‍तर ओलंपिक 2024 (Bastar Olympics 2024) के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और  मस्कट (शुभंकर) को लॉन्‍च करने से पहले, इसकी भूमिका तैयार की गई। लोगो और मस्‍कट में बस्‍तर की संस्‍कृति और परंपराओं की झलक भी दिख रही है। इसी के चलते पहाड़ी मैना और वन भैंसा बस्तर ओलंपिक के लोगो-मस्कट तैयार किया गया है। मस्‍कट इस क्षेत्र में बसने वाले वन्य जीव के संरक्षण को समर्पित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: फैमिली काउंसलिंग सेंटर से निकलते ही पति ने खा लिया जहर: कोरबा में इलाज के दौरान मौत, पत्नी से होता था झगड़ा

Advertisment

ओलंपिक में हिस्‍सा लेने पंजीयन करा रहे युवा

अगले महीने में बस्‍तर ओलंपिक (Bastar Olympics 2024) का शुभारंभ हो सकता है। हालांकि इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। आज 2 नवंबर को लोगो और मस्‍कट लॉन्‍च किया गया है। इस प्रतियोगिता में युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए पंजीयन कराया जा रहा है। इसमें हर तरह के खेल आयोजित होंगे। इसको लेकर सभी कलेक्‍टर्स को निर्देश जारी हैं। पंजीयन का काम जनपद पंचायत के स्‍तर पर किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पानी में अटखेलियां करता नजर आया हाथियों का दल, मन मोह लेगा वीडियो

chhattisgarh news hindi news Bansal News CG Cabinet Meeting Bastar Olympics 2024 Logo Bastar Olympics inaugurated mascot Bastar Olympics inaugurated Bastar Forest Department Chhattisgarh Forest Department Chhattisgarh Forest Conservation Wildlife Conservation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें