भोपाल: प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके साथ ही राजधानी में भी अनलॉक शुरू किया जा रहा है। इसे लेकर आज वल्लभ भवन में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। जिसमें राज्य सरकार की तरफ से भेजी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए भोपाल को अनलॉक करने का फैसला लिया गया है।
वहीं रविवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में संडे के अलावा शनिवार को भी लॉकडाउन का प्रस्ताव रखा गया है और अगर यह प्रस्ताव सरकार पास कर देती है तो भोपाल में शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
भोपाल में 25 प्रतिशत खुलेंगी दुकानें
– बता दें कि भोपाल में अनलॉक में 25 प्रतिशत दुकानें खुलेंगी।
– हार्डवेयर-बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रिकल की दुकानें भी सप्ताह में दो दिन खोलने को लेकर निर्णय हुआ है।
– सप्ताह के कौन से दो दिन का चयन होगा इसका ऑर्डर जिला प्रशासन की तरफ से जल्द ही जारी किया जाएगा।
इन सब पर अब भी रहेगी पाबंदी
– अनलॉक के बाद भी शहर में फिलहाल धार्मिक आयोजन व मेले, सामाजिक राजनैतिक, मनोरंजन, सांस्कृति।
– स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, ट्रेनिंग गेम्स, कोचिंग संस्थान।
– सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम व सभा गृह।
राज्य सरकार की गाइडलाइन को लगभग मंजूरी
– भोपाल अनलॉक में निजी ऑफिस में आधे कर्मचारी शाम 6 बजे तक काम कर सकेंगे।
– रेस्टोरेंट से बैठ कर खाने की छूट नहीं रहेगी। सिर्फ टेक होम की सुविधा दी जाएगी।
– कंस्ट्रक्शन के काम होंगे, लेकिन मजदूरों को वहां ठहरने की व्यवस्था करनी होगी।
– कार-टैक्सी में ड्राइवर समेत 3 लोगों को ही बैठने की अनुमति रहेगी।
– स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल व शॉपिंग मॉल अभी बंद ही रहेंगे।