Advertisment

इंदौर में लॉकडाउन रिटर्न, व्यापारियों ने किया सेल्फ लॉकडाउन का एलान

author-image
Pooja Singh
इंदौर में लॉकडाउन रिटर्न, व्यापारियों ने किया सेल्फ लॉकडाउन का एलान

इंदौर: शहर में कोरोना (Corona) के प्रकोप को देखते हुए व्यापारियों ने बड़ा एलान किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए इंदौर के व्यापारियों ने सेल्फ लॉकडाउन (self lockdown) का फैसला लिया है। इसके तहत अब सभी व्यापारी शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखेंगे।

Advertisment

शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे मार्केट

इंदौर में कोरोना के मामले 19,900 तक का आकड़ा पार कर चुके हैं। शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ गई है। जिसे देखते हुए व्यापारियों ने सेल्फ लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ते मामलों को देखते हुए हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाने पर प्रशासन से चर्चा कर चुके हैं।

सप्ताह में दो दिन दुकान बंद करने को लेकर व्यापारियों का कहना है कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी व्यापारियों ने अपनी इच्छा से दुकानों को बंद करने एलान किया है। उन्होंने आगे कहा कि इसके पहले भी कुछ ​हफ्ते ​शनिवार व रविवार (saturday and sunday Market close in Indore) को बंद रखा जाता था। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म कर दिया गया था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें