Advertisment

Lockdown News: कोरोना के कहर के बीच फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, 30 जून तक जारी रहेगी पाबंदियां

author-image
Shreya Bhatia
Lockdown News: कोरोना के कहर के बीच फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, 30 जून तक जारी रहेगी पाबंदियां

अमरावती। (भाषा) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू कर्फ्यू को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि अब इसमें चार घंटे की छूट भी प्रदान की गई है। अब 21 जून से कर्फ़्यू शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की।

Advertisment

राज्य में इस साल कोविड-19 संबंधी कर्फ्यू पहली बार पांच मई को लगाया गया था। इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से 20 जून तक बढ़ा दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी कारोबारी प्रतिष्ठान शाम बजे तक बंद हो जाएंगे। सरकारी कार्यालयों में 21 जून से सामान्य कामकाज बहाल हो जाएगा और कर्मचारियों को संशोधित सारिणी के अनुसार काम पर आने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना वायरस Andhra Pradesh Covid Curfew covid curfew extended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें