/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2020-11-20-at-17.49.56.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये अटकलें लगाई जा रही थी की प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। लेकिन जहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
गौरतलब है देश के कई शहरों में दीवाली के बाद अचानक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन शहरों में मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर भी शामिल हैं। इसी कारण सीएम शिवराज ने शुक्रवार को आला अधिकारियों की बैठक बुलाकर कोरोना के मामलों को लेकर समीक्षा बैठक ली और हालातों का जायजा लिया है।
बैठक में सीएम ने दिए ये निर्देश
- जिन शहरों में कोरोना की 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है, वहां रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा। 5% पॉजिटिविटी रेट - यानी कोरोना के हर 100 टेस्ट में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाएं।
- राज्य में स्कूल-कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे।
- सिनेमा घर फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे।
- कल से हर जिले में क्राइसिस ग्रुप की रेगुलर बैठक होगी और सिफारिशें सरकार को भेजी जाएंगी।
- शादियों में ज्यादा से ज्यादा कितने लोग इकट्ठा हो सकते हैं, इस पर फैसला बाद में होगा।
- पूरे प्रदेश में मास्क लगाने पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। इसे लागू करने की जिम्मेदार जिला प्रशासन की होगी।
- सीएम खुद हर एक दिन छोड़कर कोरोना के मामलों का रिव्यू करेंगे।
- मास्क को लेकर पुलिस कल से 30 दिन तक चलाएगी विशेष अभियान।
बता दें राजधानी भोपाल में कोरोना के 425 मामले सामने आने और इंदौर में 313 मामलों के साथ कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना पर बैठक बुलाई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें