Advertisment

Lockdown In India : देश में फिर से लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन! जानें पीएम मोदी ने क्या कहा…

author-image
deepak
Lockdown In India : देश में फिर से लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन! जानें पीएम मोदी ने क्या कहा…

Lockdown In India : चीन में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा हुआ है। चीन में हालात ऐसे है कि अस्पतालों में जगह के लाले पड़े है, तो वही शमशानों में लंबी कतारे लगी हुई है। देश में अब तक करोड़ो लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। चीन में फैला कोरोना के वेरिएंट बीएफ-7 ने अब भारत में दस्तक दे दी है। भारत सरकार ने देशभर में कई पाबंदियां लागू कर दी है। तो वही कोरोना को लेकर देश में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की खबरे भी तेजी से वायरल हो रही है।

Advertisment

चीन के हालातों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपातकालीन बैठक की थी। बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति व उससे निपटने को लेकर चर्चा की थी। पीएम मोदी ने सरकार और राज्य सरकारों को सर्तक रहने की हिदायत दी थी। पीएम मोदी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है, हमे सावधान रहने की जरूरत है।

क्यों फिल लगेगा लॉकडाउन?

कोरोना पर प्रधानमंत्री की बैठक को लेकर देश में लॉकडाउन की चर्चा होने लगी है। क्या देश में एक बार फिर से लॉकडाउन का दौर वापस आएगा? चीन के हालातों को देखा जाए तो अगर भारत में अगर हालात विगड़ते हैं तो देश में कई पाबंदिया लगाई जा सकती है।इतना ही नहीं अगर जरूरत होगी तो देश की सरकार लॉकडाउन पर भी फैसला ले सकती है। क्योंकि लॉकडाउन कोरोना के संक्रमण को रोकने का एक नाम मात्र उपाय है। हालांकि अभी फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। भारत सरकार ने अभी लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नही लिया हैं लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

राज्यों को दिए दिशा निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दुनियाभर के देशों के हालातों को देखते हुए कोविड पर एक समीक्षा की थी। उन्होंने लोगों को सर्तक रहने, मास्क पहनने और वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी है। इसके अलावा मांडविया ने राज्यों को सावधान और पूरी तैयारी करने के निर्देश भी दिए हैं। हालांकि आपको बता दें कि सरकार ने लॉक डाउन की कोई चर्चा या घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अगर कोरोना के मामले तेजी से बढते है तो सरकार बड़े कदम उठा सकती है।

Advertisment
coronavirus in India lockdown india corona in india lockdown update corona cases in india lockdown news india coronavirus cases lockdown in india Covid in India lockdown india india coronavirus lockdown india lockdown china covid lockdown china lockdown coronavirus lockdown india india complete lockdown india in lockdown india lockdown trailer lockdown again in india PM Modi on lockdown lockdown news india china lockdown 2022 india lockdown latest news india lockdown movie songs india lockdown news india lockdown song lockdown in india today live lockdown india 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें