Advertisment

PIB Fact Check: भारत में क्या अगले महीने लग सकता है लॉकडाउन? जानें वायरल दावे की सच्चाई?

एक वायरल खबर में यह दावा किया गया है कि भारत में अगले महीने यानी की मई में लॉकडाउन लग सकता है...............

author-image
Lokesh Rajput
PIB Fact Check: भारत में क्या अगले महीने लग सकता है लॉकडाउन? जानें वायरल दावे की सच्चाई?

PIB Fact Check: देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. एक तरफ कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें भी फैलने लगी हैं.

Advertisment

एक वायरल खबर में यह दावा किया गया है कि भारत में अगले महीने यानी की मई में लॉकडाउन लग सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह वायरल खबर सच तो नहीं हैं? आइये जानते है इस वायरल खबर की सच्चाई के बारे में..!

सोशल मीडिया पर भी लॉकडाउन की चर्चा काफी तेजी से शुरू हो गई है. Youtube पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मई के महीने में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में लॉकडाउन लगाया जाएगा.

pbi fact chaek

इतना ही नहीं वायरल वीडियो में तो यह भी कहा गया है कि मई में कोरोना के मामले पीक पर पहुंच जाएंगे. उस समय देश में रोजाना 50 हजार नए मामले सामने आएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP News: बाइक-घोड़े की जोरदार टक्कर..! देंखे वायरल वीडियो

Youtube पर लॉकडाउन का दावा..! सही या गलत?

दरअसल, Daily Trending News नामक एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मई में लॉकडाउन लगेगा.

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1647876899337826304?s=20

हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए, इस वीडियो में किए गए दावों ने लोगों को भ्रमित कर दिया है.

ऐसे में केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने वायरल वीडियो में किए जा रहे दावों की पड़ताल कर असल सच्चाई का खुलासा किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Summer School Holiday Big Breaking: 21 अप्रैल से सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित ! जानिए किस राज्य में हुआ फैसला

PIB ने किया Fact Check से खुलासा

PIB Fact Check ने अपनी पड़ताल में पाया है कि Daily Trending News नामक यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से फर्जी है.

हैरानी की बात यह है कि इस YouTube चैनल के पास 26 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की फेक न्यूज से सावधान रहें. साथ ही ग़लत ख़बरों को आगे शेयर करने से भी बचे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Viral Video: घास काटते हुए दिखाई दिया कुत्ता..! चलाई मशीन, देंखे वीडियो

कोरोना के नए मामले 12 हजार पार

बता दें कि गुरुवार (20 अप्रैल) के दिन देशभर से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12591 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जोकि कल यानी बुधवार के मुकाबले 20 प्रतिशत से अधिक है. रोजाना कोरोना के नए मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत हैं. साथ ही इस तरह की ग़लत खबरों से भी बचने की आवश्यकता हैं.

ये भी पढ़ें: 

Food Poisoning in Mandsaur: रोजा इफ्तार में खाने के बाद करीब 100 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

MP BJP News: बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए इस नेता को बनाया वफ्क बोर्ड का चेयरमैन

corona lockdown lockdown in india pib fact check pib
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें