19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, सुबह 7 से 10 बजे तक खुल सकेंगी किराना दुकानें

इंदौर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से सामने आ रहे हैं और इसी चेन को तोड़ने के लिए सीएम शिवराज ने वहां लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। शहर में अब 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी, दूध और राशन के लिए कुछ रियायतें दी जाएगी। जिसके तहत राशन दुकान, पेट्रोल पंप, दूध व फल व सब्जी की दुकानें सुबह 9 बजे तक चालू रह सकती हैं। औद्योगिक गतिविधियों को पूरी छूट रहेगी, यहां से माल का और श्रमिक आदि का आना-जाना रहेगा। परीक्षाओं और टीकाकरण के लिए आने-जाने में छूट रहेगी।
इन शहरों में भी 19 अप्रैल तक लॉकडाउन
इंदौर के अलावा राऊ नगर, महु नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन में भी 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। बता दें कि शनिवार को इंदौर में 919 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि पांच की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 7713 पर जा पहुंचा।