Advertisment

Lockdown News: कोरोना को थामने के लिए फिर बढ़ाया लॉकडाउन, 15 जुलाई तक जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुला

Lockdown News: कोरोना को थामने के लिए फिर बढ़ाया लॉकडाउन, 15 जुलाई तक जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुला, Lockdown extended in odisa again to stop Corona know what will remain closed

author-image
Shreya Bhatia
Lockdown News: कोरोना को थामने के लिए फिर बढ़ाया लॉकडाउन, 9 जुलाई तक जानें क्या रहेगा बंद

कोलकाता। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में लागू पाबंदियों को आगामी 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस दौरान लोगों को थोड़ी और राहत देते हुए पाबंदियों में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई में प्रदेश सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में रविवार को 1,836 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,94,949 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 29 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 17,612 हो गई है।

Advertisment

जानें नई पाबंदियों में कहां मिली राहत

1. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी पार्लर और सैलून सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. सभी स्टाफ और कस्टमर का वैक्सीनेशन जरूरी है।
2. सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाजार खुलेंगे, जबकि दूसरी दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहेंगी।
3. 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से 8 बजे तक खोलने की इजाजत होगी।
4. 50 फीसदी यात्रियों के साथ निजी और सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा।
5. 50 फीसदी कार्यक्षमता के साथ कार्यलय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे।
6. सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।

vaccination center west bengal news fake ias officer debanjan deb fake ias story free vaccination centre know the story of fake ias UPSC Exam West Bengal lockdown Coronavirus West Bengal lockdown latest News West Bengal lockdown News West Bengal lockdown Today News West Bengal lockdown Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें