Advertisment

Lockdown News: कोरोना के कहर के बीच फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1 जुलाई तक जारी रहेगी पाबंदियां

Lockdown News: कोरोना के कहर के बीच फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1 जुलाई तक जारी रहेगी पाबंदियां, Lockdown extended again amid the havoc of Corona restrictions will continue till July 1

author-image
Shreya Bhatia
Lockdown News: कोरोना को थामने के लिए फिर बढ़ाया लॉकडाउन, 9 जुलाई तक जानें क्या रहेगा बंद

कोलकाता। (भाषा) पश्चिम बंगाल प्रशासन ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ ही कुछ पाबंदियों में ढील दी है जिनमें सरकारी और निजी कार्यालयों को 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ 16 जून से काम करने की अनुमति देना भी शामिल हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने कहा कि नियोक्ताओं को कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।

Advertisment

द्विवेदी ने कहा कि शॉपिंग मॉल को पूर्वान्ह्र 11 बजे से शाम छह बजे तक संचालन की अनुमति होगी, जबकि बाजार बुधवार से सुबह सात बजे से पूर्वान्ह्र 11 बजे के बीच खुले रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेस्तरां और बार को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ दोपहर से रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में दर्शकों के बिना स्टेडियम के अंदर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है।

Advertisment

‘‘इनडोर और आउटडोर फिल्म की शूटिंग 50 लोगों के साथ फिर से शुरू हो सकती है बशर्ते इन सभी लोगों को टीका लगाया जा चुका हो।’’ कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 16 मई से 30 मई तक कुछ पाबंदियां लगाई थीं। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ा दिया गया था। भाषा देवेंद्र मनीषामनीषा

coronavirus lockdown bus unlock bengal news Metro WEST BENGAL Mamata Banerjee ममता बनर्जी bengal news live hindi bengal news live prabhat khabar bengal news live today bengal news live update CM Mamata Banerjee coronavirus lockdown extended till 1 july local trains mamata banerjee news in hindi shopping malls today's breaking news of west bengal west bengal current news west bengal in hindi west bengal news live west bengal news lockdown West Bengal News Today west bengal news today lockdown ट्रेन बंद बंगाल बंगाल में लॉकडाउन बढ़ा बसें बंद मेट्रो बंद शॉपिंग मॉल खुलेंगे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें