Advertisment

Local Train Video Viral : लोकल ट्रेन के पहिए में आग लगने से हुआ हादसा ! सामने आया घटना का वीडियो

महाराष्ट्र के ठाणे में गुरूवार को आसनगांव स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन के पहिए में आग लग गई।

author-image
Bansal News
Local Train Video Viral : लोकल ट्रेन के पहिए में आग लगने से हुआ हादसा ! सामने आया घटना का वीडियो

महाराष्ट्र Local Train Video Viral  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र के ठाणे में गुरूवार को आसनगांव स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन के पहिए में आग लग गई। जिसमें घटना इतनी भयावह थी कि, ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन के डिब्बो से कूदने लगे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment

जानिए घटना का वीडियो क्या है

आपको बताते चलें कि, इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बताया गया है कि यह घटना मुंबई से 70 किलोमीटर दूर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यात्रियों को ट्रेन से कूदते देखा जा सकता है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, यह घटना सुबह के वक्त हुई, जब बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में चढ़े थे। पहिए में आग लगने के बाद ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया। हालांकि, इससे पहले ही कई यात्री ट्रेन से छलांग लगा चुके थे।

[video width="320" height="580" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-16-at-14.27.09.mp4"][/video]

लोकल ट्रेन में 40 यात्री करते है सफर

आपको बताते चलें कि, यह घटना आसनगांव स्टेशन पर सुबह करीब 8.55 बजे हुई। यह लोकल ट्रेन दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे के कसारा जा रही थी। गौरतलब है कि मध्य रेलवे अपने चार कॉरिडोर पर 1800 उपनगरीन ट्रेन सेवाएं चलाता है। इसमें हर दिन 40 लाख यात्री सफर करते हैं।

Advertisment
train Viral Video mumbai viral video mumbai local mumbai local train Mumbai local trains local train mumbai local train crowd mumbai local train news mumbai local train update viral train video train viral video mumbai local train accident mumbai local train fight mumbai local train rush mumbai local train viral video mumhai local train video sara ali khan mumbai local train travel video viral sonu sood local train video viral video viral train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें