Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार, 11 अक्टूबर को लोकल हॉलिडे है। कल यानी शुक्रवार को महाअष्टमी-नवमीं पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस वजह से सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। इस दिन संपत्तियों की रजिस्ट्रियां भी नहीं होंगी। रजिस्ट्रार ऑफिस-परी बाजार और आईएसबीटी दोनों बंद (Bhopal News) रहेंगे।
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
सरकार ने 11 अक्टूबर के लिए पहले ही लोकल हॉलिडे घोषित कर दिया था। जिससे सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लगातार तीन दिन तक उन्हें अवकाश मिल सकेगा। शनिवार को दशहरा भी (Bhopal News) है।
इस महीने 11 दिन सरकारी छुट्टी, ये फायदा भी
अक्टूबर में सरकारी कर्मचारियों को खूब छुट्टियां मिल रही हैं। इस महीने कर्मचारियों को सिर्फ 20 दिन ऑफिस जाना होगा और 11 दिन अवकाश मनाएंगे। कोई लम्बी छुट्टी मनाना चाह रहा है तो 18 अक्टूबर की लीव लेकर 4 दिन की लगातार छुट्टी मना सकता है। क्योंकि 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकी जयंती की छुट्टी है और 19 एवं 20 अक्टूबर को शनिवार और रविवार का अवकाश (Bhopal News) है।
अक्टूबर में बैंकों में 7 दिन का अवकाश
बैंकों में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 6 अक्टूबर को रविवार होने से छुट्टी रही। 12 अक्टूबर को दशहरा एवं दूसरे शनिवार और 13 अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 26 को महीन का चौथा शनिवार, 27 को रविवार और 31 अक्टूबर को दिवाली के कारण बैंकों में अवकाश (Bhopal News) है।
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में बारिश से रावण के पुतले भीगे, धार, बड़वानी-हरदा में भी झमाझम, दो सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश
भोपाल गैस त्रासदी पर भी स्थानीय अवकाश
भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसंबर (मंगलवार) को भी स्थानीय अवकाश घोषित है। यह केवल भोपाल शहर के लिए रहेगा। यानी, जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे, जबकि भोपाल ग्रामीण क्षेत्र के सभी कार्यालय खुले (Bhopal News) रहेंगे।
ये भी पढ़ें: MP IAS Trasfer: मध्यप्रदेश में 2 जिलों के कलेक्टर बदले, कन्याल को श्योपुर और जांगिड को निवाड़ी की जिम्मेदारी