/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-News-2024-11-11T003550.057.webp)
Local Holiday Sagar: सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने 12 नवंबर को देवउठनी ग्यारस के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश लोक सेवा गारंटी केंद्रों पर लागू होगा, लेकिन कोषालय, उपकोषालय और बैंकों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1855674005455609872
बैंकों में नहीं रहेगी छुट्टी
मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को वर्ष भर में तीन स्थानीय अवकाश देने का अधिकार है, जिसका उपयोग सागर कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश की घोषणा करने के लिए किया है। यह अधिकार कलेक्टरों को अपने जिले की आवश्यकताओं और त्योहारों के अनुसार अवकाश घोषित करने की छूट देता है। इस प्रकार, सागर कलेक्टर ने देवउठनी ग्यारस के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: गुना में रेप के आरोपी का एनकाउंटर: पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, 10 साल की थी वारदात
बैतूल में भी घोषित हो चुकी अवकाश
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने 12 नवंबर, 2024 को देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। पहले 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अब 12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह देवउठनी ग्यारस पर जिले के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक सौगात है।
छिंदवाड़ा में भी अवकाश
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने स्थानीय अवकाश में बदलाव किया है। पहले 1 नवंबर को घोषित अवकाश अब 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह के अवसर पर दिया जाएगा। यह बदलाव शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार किया गया है।
इसके अलावा जबलपुर में भी अवकाश घोषित हो चुकी है। वहीं इंदौर में भी इस दिन अवकाश घोषित हो सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें