Advertisment

Google pay Loan: सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगा 1 लाख तक का लोन, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Google pay Loan: सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगा 1 लाख तक का लोन, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई loan-up-to-1-lakh-will-be-available-on-just-one-click-know-how-you-can-apply

author-image
Bansal Desk
Google pay Loan: सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगा 1 लाख तक का लोन, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली। देश में लोन के लिए लोगों को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। लेकिन अगर आप गुगल पे यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है।

Advertisment

डिजिटल पर्सनल लोन

अगर आप गूगल पे (Google Pay) यूज करते हैं और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आपको मिनट भर में एक लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा। DMI Finance Limited (DMI) ने Google Pay के प्लेटफॉर्म से डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) ऑफर करने की इस सुविधा की शुरुआत की है।

सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा लोन

Google Pay यूज करने वाले सभी यूजर्स को लोन नहीं मिलेगा। अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो ही आपको इस सुविधा का  लाभ मिल पाएगा। इस सुविधा के तहत डीएमआई फाइनेंस द्वारा तय शर्तों के हिसाब से प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय किए जाएंगे और उन्हें गूगल पे लोन ऑफर करेगा।

तीन साल में चुकाना होगा लोन

इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करते हुए आप अधिकतम एक लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस रकम को अधिकतम 36 महीने (तीन साल) में चुकाना होगा।

Advertisment

कैसे करें अप्लाई

  1. सबसे पहले Google Pay मोबाइल ऐप ओपन कीजिए
  2. अगर आपPre-Approved Loan पाने के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा।
  3. यहां आपको Loans पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके Offers का ऑप्शन ओपन हो जाएगा। इसमें DMI का ऑप्शन दिखेगा।
  5. यहां आप देख पाएंगे कि इस ऑफर के तहत कोई व्यक्ति कम-से-कम कितनी रकम और अधिक-से-अधिक कितनी धनराशि का लोन ले सकता है। इसके साथ ही आप अन्य डिटेल्स देख पाएंगे।
  6. इसके बाद आपको Application प्रोसेस पूरा करना होगा।
  7. Application करने पर Loan Approved होते ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की रकम आ जाएगी।

Google Pay 1 lakh personal loan google pay eligibility criteria for google personal loan google loan google pay account google pay instant personal loan google pay loan google pay loan apply google pay loan kaise le google pay loan malayalam google pay loan telugu google pay money view google pay se loan kaise le google pay se loan kaise le sakte hain how to apply for google pay personal loan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें