Advertisment

Chattisgarh News: 13 हजार करोड़ के कर्जे में छग. सरकार, कर्ज को लेकर बोले पीसीसी चीफ दीपक बैज

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार पर कर्ज का बोझ बड़ता जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार पर लगभग 13 हजार करोड़ का कर्ज है।

author-image
Manya Jain
Chattisgarh News: 13 हजार करोड़ के कर्जे में छग. सरकार, कर्ज को लेकर बोले पीसीसी चीफ दीपक बैज

हाइलाइट्स 

  • 13 हजार करोड़ के कर्जे में छग सरकार
  • कर्ज को लेकर बोले पीसीसी चीफ दीपक बैज
  • 'आखिर छग को कहां ले जाना चा​हती है सरकार' 
Advertisment

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार पर कर्ज का बोझ बड़ता जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार(Chattisgarh News)पर लगभग 13 हजार करोड़ का कर्ज है।

लेकिन प्रदेश पर बड़ते इस कर्ज को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि "आखिर सरकार छग को कहां ले जाना चा​हती है। प्रदेश में सरकार बने 3 महीने नहीं बीते कि इन्होंने 13 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है।

Advertisment

   जनता के सर पर बोझ

छत्तीसगढ़ सरकार पर 13 हजार करोड़ के कर्जे में कर्ज को लेकर बोले पीसीसी चीफ दीपक बैज (Chattisgarh News) ने कहा है कि आखिर सरकार छग को कहां ले जाना चा​हती है।

3 महीने नहीं बीते,13 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को कर्ज के बोझ में लाद रही है।

जबकि हमारी सरकार ने कर्ज किसानों के लिए लिया था। प्रदेश में 5 साल में 50 हजार करोड़ का कर्ज लिया है। उसमें भी 35000 करोड़ BJP सरकार के समय का था।

Advertisment

   छत्तीसगढ़ सरकार ने कब-कब लिया कर्ज 

इन तारीखों को छत्तीसगढ़ सरकार (Chattisgarh News) ने कर्ज लिया है।

16 जनवरी को 2000 करोड़ रुपए

23 जनवरी को 1000 करोड़ रुपए

30 जनवरी को 1000 करोड़ रुपए

6 फरवरी को 1000 करोड़ रुपए

13 फरवरी को 4000 करोड़ रुपए

Chhattisgarh raipur news raipur news in hindi chhattisgarh news raipur CM Vishnudev Sai chhattisgarh pcc chief deepak baij govt and loan loan of rs 13-thousand crore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें