Advertisment

Loan for Travelling: अगर आप भी हैं घूमने के शौक़ीन, तो ऐसे दीजिये अपने पंखों को आसमान

Loan for Travelling: अधिकतर लोग घर खरीदने या बनाने के लिए लोन लेते है. लेकिन एक सर्वे ने चौंकाकर रख दिया है.

author-image
Bansal news
Loan for Travelling: अगर आप भी हैं घूमने के शौक़ीन, तो ऐसे दीजिये अपने पंखों को आसमान

Loan for Travelling: अधिकतर लोग घर खरीदने या बनाने के लिए लोन लेते है. लेकिन एक सर्वे ने चौंकाकर रख दिया है. साल के पहले 6 महीने में बैंकों से लोन लेने वालों में हर 5वें आदमी ने जो पर्सलन लोन लिया वो किसी खास जरुरत के लिए नहीं, बल्कि घूमने, सैर सपाटे या यूं कहें वैकेशन मनाने के लिए लिया. घूमना अब ज्यादातर लोगों के लाइफस्टाइल में शामिल होता जा रहा है. ज्यातातर लोग अब साल में कम से कम एक ट्रिप पर जाने की योजना बनाते हैं.

Advertisment

ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म पैसाबाजार द्वारा किए गए सर्वे से पता चला है कि 16 फीसदी बोरोअर्स ने जनवरी और मार्च 2023 के बीच वैकेशन लोन लिया. अगर आप भी हैं घूमने के शौक़ीन तो जानिए की कैसे ले सकते हैं आप भी लोन .

लगातार बढ़ा है ट्रैवल के लिए लोन लेने का ट्रेंड

इस सर्वे के मुताबिक जनवरी से मार्च 2023 तक 16% बॉरोअर्स ने पर्सनल लोन लेकर ट्रैवल किया, तो अप्रैल से जून में ये आंकड़ा बढ़ गया. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून 2023 तक 24 फीसदी लोगों ने ट्रैवल का सपना पूरा करने के लिये लोन लिया.

कैसे मिलेगा ट्रैवल लोन?

ट्रैवल लोन आपको पर्सनल लोन की तरह ही मिलता है. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से ही आवेदन किया जा सकता है. ट्रैवल लोन के लिए बैंक आपसे पहचान के प्रूफ, एड्रेस प्रूफ के अलावा ट्रैवल इंश्‍योरेंस, बुक की गई टिकट, ट्रैवल प्‍लान आदि की जानकारी मांग सकता है.

Advertisment

कितना लगेगा ब्‍याज?

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ट्रैवल लोन के लिए 10.50 फीसदी तक ब्‍याज फिलहाल वसूल रहा है. बैंक से आप 40 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस लोन को आपको 60 महीने में चुकाना होगा.

टाटा कैपिटल के ट्रैवल लोन की ब्‍याज दर वर्तमान में 10.99 फीसदी सालाना तक है. टाटा कैपिटल से आप 25 लाख रुपये तक का ट्रैवल लोन सकते हैं और आपको इसे चुकाने के लिए 72 महीने का समय मिलेगा.

एक्सिस बैंक से भी आप ट्रैवल लोन ले सकते हैं. बैंक 15 लाख रुपये तक ट्रैवल लोन के रूप में देता है. एक्सिस बैंक की ब्‍याज दर 10.25 फीसदी सालाना है. यह लोन आप पांच साल में चुका सकते हैं.

Advertisment

ध्‍यान देने वाली यह है कि एक व्‍यक्ति के क्रेडिट स्‍कोर और आय के आधार पर ब्‍याज दर अलग-अलग भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें

Telangana News: तेलंगाना में कांग्रेस नेता लक्ष्मा रेड्डी के ठिकानों पर आयकर का छापा, 10 स्थानों पर हो रही कार्रवाई

Koffee with Karan 8: शो के दूसरे एपिसोड में नजर आएंगे सनी-बॉबी देओल, रेस 3 के किस्से को करेगें शेयर

Advertisment

Travel and Tourism: जन्नत से कम नहीं है मध्य प्रदेश, मंदिर से लेकर किला तक हैं घूमने की जगहें, देखिये पूरी लिस्ट

iPhone Hack: फोन हैकिंग केस में बड़ी कार्रवाई, केंद्र सरकार ने ऐपल कंपनी को भेजा नोटिस, CERT-IN ने शुरू की जांच

Dhanteras 2023: धनतेरस पर तिजोरी में जरूर रखें ये चीजें, दूर होगी आर्थिक तंगी, बरसेगा धन!

Loan for Travelling, survey, Loan, Personal Loan, घुमने के शौक़ीन, पंखों को आसमान

loan personal loan Survey Loan for Travelling घुमने के शौक़ीन पंखों को आसमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें