बालोद: एक बुजुर्ग महिला जब महीनों बाद अपने काम पर लौटी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मजदूर महिला अपने सिर पर टोकरी रख कर खुशी से झूमती नजर आईं और वो इसलिए क्योंकि उसकी रोजी रोटी महीनों बाद एक बार फिर से शुरु हो गई है। बुजुर्ग महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल कोरोना के चलते सभी के काम बंद हो गए थे। लेकिन जैसे ही कोरोना संक्रमण में कमी आई तो ग्रामीण अंचल के लोगों को रोजगार के लिए पीएम रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत फिर से हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इसी खुशी की लहर का एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बुजुर्ग महिला के वीडियो में दिखाई दिया। जहां बालोद जिले के बिटाल गांव में रोजगार गारंटी का काम चालू हुआ और काम करने एक बुजुर्ग महिला पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, महिला खुशी में नाचने लगी। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।