Advertisment

livein PartnerMurder : खौफनाक; लिवइन पार्टनर के कर दिए 35 टुकड़े ! 18 दिन तक पूरे शहर में फेंकता रहा

author-image
Bansal News
livein PartnerMurder : खौफनाक; लिवइन पार्टनर के कर दिए 35 टुकड़े ! 18 दिन तक पूरे शहर में फेंकता रहा

नई दिल्ली।livein Partner Murder इस वक्त की बड़ी दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली में प्यार की हत्या कर दी गई। जी हां यहां पर लिवइन पार्टनर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए गए और आरोपी इतना नहीं रूका उसने शव के इन टुकड़ों को 18 दिन तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंका।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, मृतका का नाम श्रद्धा बताया जा रहा है जो मुंबई के वलाड की रहने वाली थी। यहां पर यह वारदात 6 महीने पहले की बताई जा रही है जो युवती अपने लिवइन पार्टनर आफताब के साथ रहती थी। यहां पर हत्या से पहले श्रद्धा के पिता ने 8 नवंबर को पुलिस में अपहरण का केस दर्ज कराया था। FIR के मुताबिक पीड़ित की 26 वर्षीय बेटी श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई थी। यहां पर दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद प्यार होने पर मुंबई में कुछ दिन रहने के बाद दोनों दिल्ली में आकर लिव इन में रहने लगे थे। यहां पर जानकारी में पता चला कि, मृतक ने आरोपी से शादी की बात कही थी जिसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

शव के टुकड़ों को जंगल में फेंका

आपको बताते चलें कि, आरोपी आफताब ने बताया कि, गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने शव के टुकड़े किए और जंगलों में फेंक दिया। आफताब ने आगे कहा- हत्या की वजह शादी के लिए दबाव बनाना था। श्रद्धा रोज झगड़ा करती थी, इसलिए तंग आकर हत्या कर दी।

Delhi News delhi police " Mumbai Shraddha Murder Case" " Shraddha Murder Shraddha Lover Aftab"
Advertisment
चैनल से जुड़ें