/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZZD5mj4b-बड़ी-खबर.webp)
LIVE UPDTE
4:00 PM
1500 करोड़ राहत पैकेज का ऐलान
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 9 सितंबर को हिमांचल प्रदेश और पंजाब के दौरे पर थे। ये दोनों प्रदेश भीषण बाढ़ की मार झेल रहे हैं। पीएम ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे किया और केंद्र सरकार की ओर से ₹1500 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हेलिकॉप्टर से जायजा लिया। इसके बाद धर्मशाला में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों से आपदा की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी ली। बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/09/ezgif-3569be676ceed1_1757407766.gif)
हिमाचल दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर रवाना हुए, जहां वे बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। पंजाब सरकार ने केंद्र से ₹80 हजार करोड़ की विशेष राहत पैकेज की मांग की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाएंगी।
01:38 PM
पीएम नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब और हिमाचल के दौरे पर हैं। उन्होंने लिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हवाई सर्वेक्षण किया। फिलहाल वे कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। वे यहां धर्मशाला में आपदा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।
11 AM
पीएम मोदी ने डाला पहला वोट
भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। संसद में वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला। इस बार एनडीए ने 68 वर्षीय सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। कुल 781 सांसद अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi cast his vote for the Vice Presidential election at the Parliament House this morning.
(Video: DD News) pic.twitter.com/3cxQJNJSrm
— ANI (@ANI) September 9, 2025
नेपाल में पूर्व PM प्रचंड-देउबा के घर आगजनी
नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन सोमवार से लगातार जारी है। अब तक इस आंदोलन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और शेर बहादुर देउबा के घरों के साथ-साथ हाल ही में गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों पर तोड़फोड़ और आगजनी की। इसी बीच सरकार में इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। गृह मंत्री रमेश लेखक के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने पद से इस्तीफा दे दिया। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि सवाल उठाने वालों को दबाना गलत है। स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल के इस्तीफे की भी खबरें सामने आ रही हैं। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। वहीं, नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
#WATCH नेपाल: कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान काठमांडू में हिंसा भड़क उठी।
देश में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर लगा प्रतिबंध कल रात हटा लिया गया। pic.twitter.com/nt4srxYlkI— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
इसी बीच केसीआर की पार्टी बीआरएस और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने चुनाव से दूरी बना ली है। दोनों ने किसी भी गठबंधन का समर्थन न करने का फैसला किया है। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में आई बाढ़ का हवाला देते हुए मतदान से इनकार कर दिया है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है, जबकि वाईएसआरसीपी के 11 सांसद एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। चुनाव जीतने वाला उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जगह लेगा। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अपने पद से अचानक इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल मूल रूप से 10 अगस्त 2027 तक था।
कुल्लू में लैंड स्लाइड से 4 की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार देर रात एक घर पर भूस्खलन हुआ। हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 4 की मौत हो गई। तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक की तलाश अब भी जारी है। उधर, उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के बाद मथुरा के वृंदावन में स्थिति बिगड़ गई है। यहां का करीब 50% इलाका बाढ़ की चपेट में है और राधा वल्लभ मंदिर तक में पानी भर गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/09/810bd0c9-7321-4d01-af77-da7356fdad391757388448_1757396862.jpg)
iPhone 17 सीरीज की लॉन्च
एपल ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी 9 सितंबर यानि आज अपने लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स पेश करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल कुल चार मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमें रेगुलर iPhone 17 के साथ एक कॉम्पैक्ट और हल्के डिज़ाइन वाला नया iPhone 17 Air शामिल होगा। इसके अलावा दो प्रीमियम वेरिएंट—iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी लॉन्च किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस बार कंपनी आईफोन के डिज़ाइन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/09/ezgif-24244224743e2d_1757404926.gif)
चैनल से जुड़ें