/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/today-latest-update-27-nov-2025-guruvar-2025-11-27-09-44-11.jpg)
Washington DC National Guard Attack : असम अब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने सभी समुदायों के लिए बहुविवाह (एक से अधिक विवाह) को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। गुरुवार को असम विधानसभा ने 'असम प्रोहिबिशन ऑफ पॉलिगामी बिल, 2025' को ध्वनिमत से पारित कर दिया, जिससे राज्य में सामाजिक सुधार की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया गया है। नया कानून बहुविवाह करने वाले व्यक्ति के ख़िलाफ़ कड़े दंड का प्रावधान करता है। यदि जीवनसाथी जीवित हो और उससे कानूनी रूप से तलाक न हुआ हो, और इसके बावजूद कोई व्यक्ति दूसरी शादी करता है, तो यह अपराध माना जाएगा। इसके लिए सात साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।
वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से थोड़ी दूरी पर बुधवार दोपहर नेशनल गार्ड के दो जवानों पर गोलीबारी की गई। घटना दोपहर लगभग 2:15 बजे फरागट मेट्रो स्टेशन के पास 17वीं और आई स्ट्रीट के मोड़ पर हुई। दोनों जवानों की हालत अभी भी गंभीर है। मुठभेड़ के दौरान हमलावर भी घायल हो गया और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Nov 27, 2025 21:29 IST
असम में बहू विवाह पर रोक का बिल पास, एक से ज्यादा शादी पर होगी सजा
असम अब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने सभी समुदायों के लिए बहुविवाह (एक से अधिक विवाह) को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। गुरुवार को असम विधानसभा ने 'असम प्रोहिबिशन ऑफ पॉलिगामी बिल, 2025' को ध्वनिमत से पारित कर दिया, जिससे राज्य में सामाजिक सुधार की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया गया है। नया कानून बहुविवाह करने वाले व्यक्ति के ख़िलाफ़ कड़े दंड का प्रावधान करता है। यदि जीवनसाथी जीवित हो और उससे कानूनी रूप से तलाक न हुआ हो, और इसके बावजूद कोई व्यक्ति दूसरी शादी करता है, तो यह अपराध माना जाएगा। इसके लिए सात साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/assam-assembly-2025-11-27-21-28-39.jpg)
यदि कोई व्यक्ति अपनी मौजूदा शादी की जानकारी छिपाकर दूसरी शादी करता है, तो सजा बढ़ाकर 10 साल तक की जेल और जुर्माना किया जा सकता है। कानून में स्पष्ट किया गया है कि अपराध दोहराने पर हर बार सज़ा की अवधि दोगुनी हो जाएगी। पीड़ित जीवनसाथी को ₹1.40 लाख तक का मुआवजा देने का भी प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कानून दो श्रेणियों पर लागू नहीं होगा। इनमें छठे शेड्यूल क्षेत्र (Sixth Schedule Areas), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) वर्ग शामिल है। सरकार ने बताया कि यह छूट इन क्षेत्रों की स्थानीय और जनजातीय प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए दी गई है।
नए कानून के मायने
सरकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार, इस कानून के दूरगामी सकारात्मक प्रभाव होंगे:
महिला सशक्तिकरण: यह कानून महिलाओं के अधिकारों को मज़बूत करेगा और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
जनसांख्यिकी संतुलन: असम जैसे राज्यों में बिगड़ती डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) को संतुलित करने में सहायता मिलेगी।
पारिवारिक सुरक्षा: यह क़दम परिवार व्यवस्था को कानूनी रूप से सुरक्षित और स्थिर बनाने की दिशा में निर्णायक सिद्ध होगा।
सामाजिक सुधार: इसे सामाजिक सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। - Nov 27, 2025 16:24 IST
अयोध्या में बम की अफवाह से हड़कंप, पटरंगा स्टेशन पर एक घंटे रुकी किसान एक्सप्रेस, युवक हिरासत में
अयोध्या जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब किसान एक्सप्रेस ट्रेन (Firozabad-Dhanbad 13308) में बम होने की अफवाह फैल गई। यह सूचना मिलते ही ट्रेन को पटरंगा रेलवे स्टेशन पर तत्काल रोक दिया गया और उसे लगभग एक घंटे तक वहीं खड़ा रखा गया। अचानक ट्रेन रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/ayodhya-kisan-express-train-remained-stranded-at-the-station-for-an-hour-due-to-bomb-rumours-2025-11-27-16-24-41.jpg)
सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सहित रुदौली सर्किल की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रेन, प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की। बम स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया ताकि हर स्तर से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। करीब एक घंटे चली तलाशी के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे पता चला कि यह सूचना पूरी तरह फर्जी थी।
पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान उस युवक को हिरासत में ले लिया जिसने बम की झूठी अफवाह फैलाई थी। पूछताछ में युवक के बयान विरोधाभासी पाए गए, जिसके बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की फर्जी जानकारी फैलाना गंभीर अपराध है और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Nov 27, 2025 16:15 IST
श्रीनगर के शोपियां में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तड़के सुबह शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस की कई टीमों ने एक साथ विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी। हाल ही में मिले इनपुट्स और संवेदनशील सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसका उद्देश्य संगठन की संभावित गतिविधियों और नेटवर्क की जानकारी जुटाना था।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/jamaat-e-islami-search-operation-2025-11-27-16-15-23.jpg)
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने उन स्थानों पर तलाशी ली जहां डिजिटल डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज़, आर्थिक लेन-देन के रिकॉर्ड या किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री मौजूद होने की संभावना थी। पूरे अभियान की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई, जबकि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कड़ी रखी गई।
स्थानीय लोगों ने सुबह से ही पुलिस की बढ़ी हुई गतिविधियों और तलाशी ऑपरेशन को देखा, जिससे इलाके में हलचल तेज रही। पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन UAPA के तहत प्रतिबंधित Jamaat-e-Islami नेटवर्क को समझने और उसकी गतिविधियों की जांच में अहम साबित हो सकता है।
- Nov 27, 2025 13:54 IST
खंडवा के हरसूद में लव जिहाद के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
खंडवा जिले के हरसूद में कथित 'लव जिहाद' के एक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी अरबाज के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी है, जिसमें आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। आरोपी अरबाज पर एक युवती को ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती के निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसके अलावा, वह युवती पर धर्म परिवर्तन करने के लिए भी लगातार दबाव बना रहा था। अरबाज की इस लगातार प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने खुदकुशी कर ली थी।
- Nov 27, 2025 13:10 IST
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को 21 साल की जेल, भ्रष्टाचार व मानवता विरोधी मामलों में बड़ा फैसला
बांग्लादेश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बवाल हुआ है। एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में कुल 21 साल जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश पहले से ही राजनीतिक अस्थिरता और सामाजिक तनाव के दौर से गुजर रहा है। अदालत ने स्पष्ट कहा कि हसीना सरकार के समय हुए वित्तीय अनियमितताओं और सत्ता के दुरुपयोग के पुख्ता सबूत मौजूद हैं।
इससे पहले, शेख हसीना को 2024 के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट के दौरान हुए कथित मानवता विरोधी अपराधों के लिए फांसी की सजा भी सुनाई जा चुकी है। छात्र आंदोलन के दौरान सुरक्षा बलों पर गंभीर अत्याचारों के आरोप लगे थे, जिनकी जिम्मेदारी ट्रिब्यूनल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री हसीना पर डाली। हालांकि, इन दोनों ही फैसलों का क्रियान्वयन फिलहाल संभव नहीं है।
दरअसल, शेख हसीना पिछले एक वर्ष से अधिक समय से भारत में रह रही हैं, जिससे बांग्लादेशी न्यायपालिका की पहुँच उनसे बाहर है। ढाका स्थित ट्रिब्यूनल लगातार यह दावा करता रहा है कि हसीना के खिलाफ फैसले कानूनी रूप से वैध हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के चलते गिरफ्तारी और सज़ा लागू नहीं हो पा रही।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह फैसला बांग्लादेश की राजनीतिक दिशा को लंबे समय तक प्रभावित करेगा। जहां समर्थक इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे न्याय की जीत बता रहा है।
- Nov 27, 2025 13:03 IST
हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में भीषण आग, 55 की मौत, 300 लोग अब भी लापता, रेस्क्यू जारी
हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में बुधवार दोपहर लगी भीषण आग ने पूरे शहर को दहला दिया। 31 मंजिला कई आवासीय इमारतों में लगी इस भयंकर आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है, जबकि 300 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि आसमान तक उठते काले धुएँ ने पूरे इलाके को ढक लिया और आसपास के निवासी दहशत में अपने घरों से बाहर भागते नजर आए।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/hong-kong-fire-apartment-building-set-ablaze-2025-11-27-13-03-39.webp)
यह आग वांग फुक कोर्ट नामक बड़े आवासीय परिसर में लगी, जिसमें करीब 2,000 फ्लैट मौजूद हैं। अधिकारियों के अनुसार, आग दोपहर लगभग 2:51 बजे शुरू हुई और तेज़ हवाओं के कारण कुछ ही मिनटों में 31 मंजिला इमारतों की कई मंजिलों तक फैल गई। फायर सर्विसेज विभाग ने स्थिति की भयावहता को देखते हुए इसे "लेवल-5 अलार्म फायर" घोषित किया, जो हॉन्ग कॉन्ग में आग की सबसे गंभीर कैटेगरी है।
700 से अधिक फायरफाइटर्स राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अब तक जिन 55 मौतों की पुष्टि हुई है, उनमें एक 37 वर्षीय फायरफाइटर भी शामिल है, जिसे अधिकारियों ने अतुलनीय साहस का प्रतीक बताते हुए श्रद्धांजलि दी है।
सरकारी एजेंसियों का कहना है कि कई लोग अब भी इमारतों के अंदर फंसे हो सकते हैं। धुआं, ऊँचाई और संकरी सीढ़ियाँ रेस्क्यू ऑपरेशन को बेहद चुनौतीपूर्ण बना रही हैं। राहत दलों को उम्मीद है कि आने वाले घंटों में और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा।
- Nov 27, 2025 12:52 IST
दिल्ली-NCR वायु प्रदूषण पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, कहा—अब लगातार निगरानी की जरूरत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर है और इस मुद्दे की नियमित निगरानी अब अत्यंत आवश्यक हो गई है। कोर्ट ने खराब हवा की गुणवत्ता को लेकर दायर याचिकाओं पर अगली सुनवाई 3 दिसंबर को निर्धारित की है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/supreme-court-on-delhi-pollution-2025-11-27-12-52-17.jpg)
मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायपालिका के पास कोई "जादुई छड़ी" नहीं है। मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि समस्या सभी को पता है, असली मुद्दा समाधान का है, और इसके लिए विशेषज्ञों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अदालत ऐसे निर्देश नहीं दे सकती जिससे तुरंत साफ हवा मिल जाए, इसलिए दीर्घकालिक और टिकाऊ उपाय ही कारगर होंगे।
एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में हालात स्वास्थ्य आपातकाल जैसे हैं। इस पर अदालत ने केंद्र और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के कदमों की समीक्षा करने की बात कही।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी सीएक्यूएम को सुझाव दिया था कि स्कूलों में नवंबर-दिसंबर के दौरान आउटडोर खेल गतिविधियों को सुरक्षित महीनों में शिफ्ट करने पर विचार किया जाए।
इसके अलावा कोर्ट ने पूरे साल ग्रैप (GRAP) लागू करने के सुझाव को खारिज करते हुए कहा था कि यह सिर्फ आपात स्थितियों में राहत देता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं है। कोर्ट ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में दीर्घकालिक नीति और वैज्ञानिक समाधान सबसे जरूरी हैं।
- Nov 27, 2025 12:19 IST
WPL Auction 2026: WPL की पहली मेगा नीलामी आज, विमेंस वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ पर खास नजर
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/wpl-auction-kranti-gaud-2025-11-27-12-19-10.jpg)
WPL Auction 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की पहली मेगा नीलामी आज गुरुवार 27 नवंबर को होेने वाली है। नई दिल्ली के एयरोसिटी स्थित होटल में दोपहर 3.30 बजे से ये नीलामी शुरू होगी। इसमें एमपी की कुल 12 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
इस साल छतरपुर की क्रांति गौड़ पर फ्रेंचाइजी की खास नजर होगी। महिला वर्ल्ड कप में 8 मुकाबलों में 9 विकेट लेने वाली गौड़ का प्रदर्शन शानदार रहा है। यही वजह है है कि उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए तय किया गया है। उन्हें एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली मिलने की संभावना है। इसके अलावा पूजा वस्त्रकार और संस्कृति गुप्ता के भी अच्छी कीमत पर खरीदे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
- Nov 27, 2025 11:00 IST
व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड घायल
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/white-house-2025-11-27-11-00-09.webp)
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग की घटना में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल को संदिग्ध हमलावर के रूप में चिन्हित किया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लकनवाल 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोपी को जानवर कहा है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बताया कि लकनवाल ने डीसी के उत्तर-पश्चिम इलाके में फर्रागुट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास करीब दोपहर 2:15 बजे गोलीबारी की। उसने पहले एक महिला गार्ड के सीने में गोली मारी, फिर सिर में दोबारा फायर किया। इसके बाद उसने दूसरे गार्ड पर भी फायरिंग की। हालत तब नियंत्रित हुई जब पास में मौजूद तीसरे गार्ड ने आरोपी को काबू में कर लिया। गोली लगने के बाद घायल दोनों गार्डों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
- Nov 27, 2025 10:05 IST
Hong Kong Massive Fire Update: हॉन्ग कॉन्ग के ताईपो में भीषण आग: 7 इमारतें जलकर खाक, 44 की मौत और 300 लोग लापता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/honkong-building-fire-2025-11-27-10-04-51.jpg)
चैनल से जुड़ें