/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/thane-ambernath-road-accident-speeding-car-crash-caught-on-cctv-hindi-news-zxc-2025-11-22-10-40-40.jpg)
Thane Road Accident: ठाणे के अंबरनाथ में शुक्रवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुल पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक अपनी लेन से बाहर निकलकर सामने की लेन में घुस गई और कई दोपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि कार कई मीटर तक पुल पर घिसटती हुई पलट गई। यह पूरी घटना पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद भी हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर सामान्य ट्रैफिक चल रहा था तभी अचानक बेकाबू कार ने अपनी दिशा खो दी और पल भर में कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर की ताकत इतनी अधिक थी कि एक व्यक्ति सीधे पुल से नीचे जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि इस दुखद दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और कार चालक की स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही के घातक परिणामों की ओर इशारा करती है, खासकर व्यस्त सड़कों पर तेज रफ्तार को रोकने की आवश्यकता को और मजबूत करती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें