/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/pm-modi-hairiyana-visit-2025-11-25-17-03-57.jpg)
pm modi hairiyana visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कुरूक्षेत्र के दौरे पर हैं, उन्होंने यहां महाभारत के अनुभव केंद्र का दौरा किया है, तय कार्यक्रम के अनुसार वे पंचजन्य का उद्घाटन करेंगे। पीएम गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम व गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2025/11/25/350va-shahatha-thavasa-para-paema-matha-na-navaya-shasha_6b5660e5acea298760ef70ae65509063-751478.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
- Nov 25, 2025 17:24 IST
Bihar Cabinet Decisions: नीतीश कैबिनेट में 10 एजेंडों पर मुहर, AI मिशन, चीनी मिल और नए टाउनशिप पर फैसला
बिहार सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी। बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मिशन, चीनी मिल की पुनः शुरुआत और नए टाउनशिप के निर्माण समेत कुल 10 प्रमुख एजेंडों पर मुहर लगी।
सरकार ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास को बढ़ावा देने के लिए मिशन की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी क्षेत्र में बिहार को अग्रणी बनाना है। इसके अलावा, बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने और नए टाउनशिप विकसित करने की योजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। इन निर्णयों का मुख्य उद्देश्य राज्य के समग्र विकास को गति देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें