/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/parilament-winter-session-live-update-2025-2025-12-02-12-08-22.jpg)
Parliament Winter Session Live: 1 दिसंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। पहले दिन एसआईआर का मुद्दा उठा लेकिन दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार बीच का रास्ता निकालने की कवायद कर ही रही थी तभी संचार साथी के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तीखे हो गए हैं। जानें आज की कार्रवाही से जुड़ी ताजा अपडेट्स
विपक्ष की SIR पर तत्काल चर्चा की जोरदार मांग
शीतकालीन सत्र में विपक्ष एसआईआर पर तुरंत चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है। राज्यसभा में खड़गे ने इस मुद्दे को अत्यंत जरूरी बताते हुए तत्काल बहस की मांग की।
वहीं किरेन रिजिजू ने इस रवैये पर आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह दबाव बनाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही इस विषय पर सलाह-मशविरा शुरू कर चुकी है और प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
- Dec 02, 2025 14:41 IST
संसद परिसर में लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन, लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर तक स्थगित
सुबह 10:30 बजे विपक्ष ने संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि सरकार तुरंत SIR मुद्दे पर चर्चा शुरू करे। लगातार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही अब 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
- Dec 02, 2025 14:41 IST
राज्यसभा में भी विपक्ष का विरोध जारी
राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने विरोध और नारेबाजी का सिलसिला जारी रखा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन ज़रूरी है।
- Dec 02, 2025 14:40 IST
लोकसभा में हंगामा, सांसद वेल तक पहुंचे
शुक्रवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ। कुछ सांसद वेल तक आ गए, जबकि स्पीकर ने प्रश्नकाल जारी रखने की कोशिश की। विपक्ष करीब 20 मिनट तक ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ के नारे लगाता रहा। स्थिति बिगड़ने पर कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें