Advertisment

Parliament Winter Session 2025 Live: एसआईआर के मुद्दे पर अड़ा विपक्ष, राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, आज की कार्यवाही स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र आज 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे आरंभ होगी। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें निर्धारित हैं। यह 18वीं लोकसभा का छठा सत्र है।

author-image
Shaurya Verma
एडिट
New Update
Parliament Winter Seession 2025 Live Udpate lok sabha rajya sabha PM Narendra Modi Rahul Gandhi zxc

Parliament Winter Session 2025 Live: संसद के शीतकालीन सत्र शुरूआत हो चुकी है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें निर्धारित हैं। यह 18वीं लोकसभा का छठा सत्र है। इस दौरान एटॉमिक एनर्जी सहित 10 नए विधेयक संसद में पेश किए जा सकते हैं। वहीं, SIR मुद्दे को लेकर विपक्ष की ओर से हंगामे की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

  • Dec 01, 2025 18:28 IST

    राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

    लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी कामकाज ठप हो गया है। शून्यकाल और स्पेशल मेंशन पूरे किए जाने के बाद सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।



  • Dec 01, 2025 16:33 IST

    राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

    राज्यसभा में एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर बढ़ते हंगामे के बाद विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस, टीएमसी सहित प्रमुख विपक्षी दलों के बाहर जाने के बाद भी सदन की कार्यवाही जारी रही। इस दौरान डॉक्टर बी. थंबीदुरई ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा उठाया।



  • Dec 01, 2025 16:30 IST

    ‘सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार’, राज्यसभा में हंगामे पर बोले रिजिजू

    राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा से नहीं भाग रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामला सरकार के संज्ञान में है, लेकिन इसे तुरंत ही एजेंडा में शामिल करना संभव नहीं। रिजिजू ने कहा— “कृपया थोड़ा समय दीजिए। पहले लिस्टेड बिजनेस को पूरा होने दीजिए। आपकी मांग खारिज नहीं हुई है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है।”

    विपक्ष ने इस पर चर्चा की समयसीमा बताए जाने की मांग रखी। सभापति ने भी रिजिजू से इस पर स्पष्टीकरण मांगा। मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार जल्द ही इस विषय पर आएगी।

    टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि विपक्ष की समस्या टाइमलाइन को लेकर नहीं, बल्कि "ट्रस्ट डेफिसिट" यानी भरोसे की कमी को लेकर है। उन्होंने सवाल उठाया कि “हम सरकार की बातों पर यकीन कैसे करें?”



  • Dec 01, 2025 14:29 IST

    विपक्ष के हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

    विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की, जिसके चलते सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी।

    स्थिति को देखते हुए कार्यवाही अब मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।



  • Dec 01, 2025 14:25 IST

    हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुआ मणिपुर GST बिल

    एसआईआर मामले को लेकर विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। मणिपुर जीएसटी दूसरा संशोधन विधेयक पर चर्चा चल रही थी, तभी विपक्ष ने एसआईआर के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और अपनी मांगों पर तत्‍काल चर्चा की मांग दोहराई। 

    इसी बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी दोबारा शुरू की गई, लेकिन विपक्षी दलों के सदस्य वेल में पहुंचकर हंगामा करते रहे। एसआईआर मुद्दे पर तत्काल चर्चा पर अड़े विपक्ष ने नारेबाजी तेज कर दी।

    विपक्ष के भारी हंगामे के बावजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक पर अपनी बात रखी। सरकार ने इस विधेयक को हंगामे के बीच ही पारित कराने के लिए सदन के सामने रखा है।



  • Dec 01, 2025 13:57 IST

    खड़गे का पलटवार, पीएम मोदी पर साधा निशाना

    राज्यसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ा जवाब दिया है। खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने मुख्य मुद्दों पर बात करने के बजाय एक बार फिर ‘ड्रामेबाजी की डिलीवरी’ दी है। 

    Mallikarjun Kharge Tweet

    उन्होंने लिखा कि असलियत यह है कि सरकार पिछले 11 वर्षों से लगातार संसदीय मर्यादा और संसदीय प्रणाली को कमजोर करती रही है और इसके उदाहरणों की लंबी सूची मौजूद है।



  • Dec 01, 2025 12:24 IST

    लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

    संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों से बार-बार अपने स्थानों पर लौटने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने की अपील की। बावजूद इसके विपक्षी सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे। संध्या राय ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।



  • Dec 01, 2025 12:20 IST

    लोकसभा में हंगामे के बीच वित्त मंंत्री ने तीन विल पेश किए

    लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्र्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश किए गए। ये विधेयक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किए। वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल भी पेश कर दिया है। 



  • Dec 01, 2025 12:15 IST

    हंगामे के बीच लोकसभा में पेश हुआ मणिपुर GST संशोधन विधेयक

    स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा अब भी जारी है। इसी शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘मणिपुर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (दूसरा संशोधन) विधेयक’ सदन में पेश किया।



  • Dec 01, 2025 12:13 IST

    नड्डा ने खड़गे के बयान को अनुचित बताया

    राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि फेयरवेल और अन्य मुद्दों का जिस तरह जिक्र किया गया, वह उचित नहीं है। नड्डा ने कहा कि यदि इस तरह की चर्चा शुरू होगी, तो जवाब में याद दिलाया जाएगा कि विपक्ष ने पूर्व में उन्हें “चीयरलीडर” कहा था और दो-दो नोटिस भी दिए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज इन पुरानी बातों को उठाने का समय नहीं है।



  • Dec 01, 2025 12:09 IST

    खड़गे के बयान पर किरेन रिजिजू की आपत्ति

    संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पूर्व चेयरमैन के खिलाफ “अनाप-शनाप भाषा” का इस्तेमाल करते हुए रिमूवल नोटिस दिया था—क्या उसे भूल गया है? रिजिजू ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने चेयर की गरिमा को गंभीर रूप से आहत किया है और ऐसे मामलों को बार-बार संदर्भित नहीं किया जाना चाहिए।



  • Dec 01, 2025 11:37 IST

    लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

    शीत सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते सभापति ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 



  • Dec 01, 2025 11:36 IST

    पीएम मोदी ने सभापति राधाकृष्णन की कार्यशैली की सराहना की

    उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहली बार राज्यसभा की कार्यवाही का बतौर सभापति संचालन कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी खुलकर प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि सदन के सभी सदस्य उच्च सदन की गरिमा का सम्मान करते हुए सभापति की मर्यादा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन साधारण किसान परिवार से आने के बावजूद समाज सेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं। राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहने के बावजूद उनकी मूल पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता की रही है। पीएम ने उन्हें समाज सेवा में रुचि रखने वालों के लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि छात्र जीवन से ही नेतृत्व कौशल दिखाने वाले राधाकृष्णन आज राष्ट्रीय नेतृत्व के रूप में सदन की अध्यक्षता कर रहे हैं, जो गर्व की बात है।

    प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति हमेशा लोक सेवा से जुड़े रहे हैं। वे एक कुशल संगठनकर्ता होने के साथ-साथ सभी को साथ लेकर चलने और नई पीढ़ी को अवसर देने पर विशेष ध्यान देते आए हैं।



  • Dec 01, 2025 11:18 IST

    संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू

    संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही धर्मेंद्र के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।  



  • Dec 01, 2025 11:04 IST

    कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला - इस सत्र में सबसे बड़ा मुद्दा वोट चोरी का है

    कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, 'शीतकालीन सत्र में सबसे बड़ा मुद्दा वोट का है। जिस तरीके से वोटों की हेरा फेरी करके सरकार बनाई जाती है, उसपर लगातार चर्चा जारी रहेगी। उसपर चुनाव आयोग जवाबदेह नहीं है, जवाब उन्हें (सरकार) देना हैं लेकिन वो जवाब हमसे मांग रहे हैं, यह दुख की बात है।'



  • Dec 01, 2025 10:54 IST

    पीएम मोदी - नई पीढ़ी के सांसदों को अधिक अवसर देना चाहिए

    प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरी एक चिंता लंबे समय से रही है कि सदन में पहली बार चुने गए या युवा सांसद—किसी भी दल के हों—अक्सर परेशान रहते हैं। उन्हें न तो अपनी योग्यता दिखाने का मौका मिल रहा है और न ही अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखने का अवसर मिल पाता है। हमें, सभी दलों को मिलकर, नई पीढ़ी के इन सांसदों को अधिक अवसर देने चाहिए। मेरा आग्रह है कि हम इसे गंभीरता से लें। ड्रामा करने के लिए और कई मंच हैं—जो करना चाहता है, वहां करे—लेकिन यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। 

    नारे लगाने के लिए पूरा देश पड़ा है; जहां जीतें वहां भी बोल लेते हैं और जहां हारने वाले होते हैं, वहां भी बोल देते हैं। लेकिन संसद में नारे नहीं, नीति पर चर्चा होनी चाहिए। राजनीति में नकारात्मकता शायद कभी-कभी काम आ जाती हो, लेकिन राष्ट्र निर्माण के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। इसलिए नकारात्मकता को सीमित रखकर देश के निर्माण पर ध्यान देना होगा।”



  • Dec 01, 2025 10:51 IST

    संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, यहां ड्रामा नहीं डिलेवरी होनी चाहिए

    आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के सामने अपना अभिभाषण ​में कहा कि जितने नारे बुलवाने हैं उसके लिए पूरा देश पड़ा है। यहां तो नारे नहीं नीति पर बल देना चाहिए। इसके लिए आपकी नियम होनी चाहिए। 

    PM Narendra Modi

    हो सकता है राजनीति में निगेटिविटी काम आती होगी लेकिन इसके लिए सकारात्मक खोज होनी चाहिए। निगेटिविटी को मर्यादा में रखकर नेशन बिल्डिंग की तरफ ध्यान दें ये मेरी अपेक्षा रहेगी। 



Lok Sabha Rajya Sabha Winter Session parliament live parliament-winter-session-2025 संसद शीतकालीन सत्र 2025 parliament session live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें