/bansal-news/media/media_files/2025/11/21/mexico-fatima-wosh-miss-universe-2025-india-manika-vishwakarma-hindi-news-zxc-2025-11-21-11-03-22.webp)
मेक्सिको की फातिमा वोश को मिस यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया गया है। 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फिनाले 21 नवंबर को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित किया गया, जो भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ। इस साल के प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों की सुंदरियां हिस्सा लेने आई थीं। मिस मेक्सिको फातिमा ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, जबकि कोटे डी आइवर फर्स्ट रनरअप, थाईलैंड सेकेंड रनरअप और वेनेजुएला थर्ड रनरअप रही। Miss Universe 2025
भारत की 22 वर्षीय मनिका विश्वकर्मा इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं। इस साल के फाइनलिस्ट देशों में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट डी आइवर शामिल थे। Miss Universe India 2025
मिस यूनिवर्स 2025 की प्रतियोगिता विवादों और आलोचनाओं के कारण भी सुर्खियों में रही। फातिमा बॉश ने प्रतियोगिता से कुछ हफ्ते पहले लाइव मीटिंग के दौरान मेजबान नवात इत्सराग्रिसिल द्वारा आलोचना किए जाने के बाद वॉकआउट कर दिया था। इसके अलावा, जज उमर हार्पूच और फ्रांसीसी फुटबॉल मैनेजर क्लाउड मैकेले ने फाइनल से कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। Thailand
1952 में स्थापित मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन महिलाओं के नेतृत्व, शिक्षा, सामाजिक प्रभाव और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने का मंच है। फातिमा के जीतने के बाद यह मंच फिर से वैश्विक सुर्खियों में आया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें