/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/latest-news-2025-11-23-08-48-55.png)
- Nov 23, 2025 13:38 IST
अमेरिका में टैरिफ का असर
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/us-tariff-impact-2025-11-23-13-38-22.jpeg)
अमेरिका में बढ़े हुए टैरिफ का असर अब उसकी अपनी अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई देने लगा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर चार महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ट्रंप द्वारा कई देशों पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ के कारण कीमतें बढ़ीं, उपभोक्ताओं ने खर्च कम कर दिया और फैक्ट्रियों में तैयार माल का स्टॉक बढ़ता गया। इसके साथ ही नए ऑर्डर्स में तेजी से गिरावट देखी गई। महंगाई बढ़ने और आय में कमी के चलते लोग टिकाऊ वस्तुओं की खरीद से पीछे हट रहे हैं, जिससे अमेरिकी बाजार पर ही टैरिफ अटैक का दबाव साफ महसूस हो रहा है।
- Nov 23, 2025 11:45 IST
अमेरिका के बायकॉट के बीच G20 घोषणापत्र मंजूर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बायकॉट के बावजूद G20 समिट के पहले दिन सभी सदस्य देशों ने साउथ अफ्रीका द्वारा तैयार किए गए घोषणापत्र को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि अंतिम बयान पर सभी देशों की सहमति बेहद जरूरी थी, चाहे अमेरिका इस प्रक्रिया में शामिल न हो पाया हो।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/g20-summit-2025-11-23-11-44-59.jpeg)
रिपोर्ट्स के अनुसार , ट्रम्प ने आखिरी सत्र के लिए मेजबानी संभालने हेतु एक अमेरिकी अधिकारी भेजने की बात कही थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। अब राष्ट्रपति रामफोसा आज G20 की अगली अध्यक्षता "खाली कुर्सी" को सौंपेंगे। दरअसल, 2026 में G20 की मेजबानी अमेरिका को करनी है, लेकिन ट्रम्प के बायकॉट के कारण समिट में अमेरिका का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं है।
- Nov 23, 2025 09:47 IST
सीरीज बचाने उतरेगी 'Team India'
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/ind-vs-sa-2nd-test-day-2025-11-23-09-17-22.jpeg)
IND vs SA 2nd Test Day: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज 23 नवंबर को खेल का दूसरा दिन है, जहां साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी को 6 विकेट पर 247 रन से आगे बढ़ाएगी। टीम के लिए सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरेने 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि कोलकाता टेस्ट में 30 रनों की हार के बाद वह सीरीज में 0-1 से पीछे है। सीरीज बचाने के लिए भारत का यह मुकाबला जीतना अनिवार्य है। पहले दिन का खेल उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसमें साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की। एडेन मार्करम (38), रयान रिकेल्टन (35), ट्रिस्टन स्टब्स (49) और कप्तान टेम्बा बावुमा (41) ने उपयोगी पारियां खेलीं। भारतीय गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे और कुलदीप यादव ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को मजबूती दिलाई। दूसरे दिन के हर छोटे-बड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें।
- Nov 23, 2025 09:44 IST
शीतकालीन सत्र में पेश होंगे 10 नए बिल
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/new-bills-to-be-introduced-2025-11-23-09-49-05.jpeg)
दिल्ली में एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र चलेगा। इस दौरान संसद में कुल 10 नए बिल पेश किए जाएंगे। इनमें एटॉमिक एनर्जी बिल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिसके तहत न्यूक्लियर प्लांट लगाने की मंजूरी देने के प्रस्ताव पर विचार होगा। इस बिल के जरिए NPCIL का मोनोपॉली खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल भी पेश किया जाएगा। नई व्यवस्था में AICTE और NCTE को भी इस कमीशन के अंतर्गत शामिल करने का प्रस्ताव है, जिससे उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें