/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/latest-news-mp-cg-up-national-and-international-sports-entertainment-hindi-news-2025-11-22-15-41-11.jpg)
लेटेस्ट न्यूज
- Nov 22, 2025 17:42 IST
G-20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-विकास के मानकों की समीक्षा का समय
G20 समिट में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/pm-modi-g-20-2025-11-22-17-41-56.jpg)
G20 में पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि अफ्रीका पहली बार G-20 समिट की मेजबानी कर रहा है। इसलिए अब सही समय है कि हम अपने विकास के पैमानों को फिर से देखें और ऐसा विकास मॉडल अपनाएं जो सबको साथ ले और लंबे समय तक टिक सके।
- Nov 22, 2025 15:56 IST
दिल्ली में जहरीली हवा की वजह से 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली में 300 से 430 के बीच AQI
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/delhi-pollution-2025-11-22-15-55-43.jpg)
दिल्ली में प्रदूषण सर्दी की दस्तक के साथ दिल्ली-NCR की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। शनिवार सुबह जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई 300 से 430 के बीच रिकॉर्ड किया गया। नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर इससे भी अधिक खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है। GRAP स्टेज III के तहत ये कदम उठाए जाएंगे।
- Nov 22, 2025 15:51 IST
ट्रेविस हेड ने बनाया रिकॉर्ड, एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया
हेड के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/head-2025-11-22-15-50-52.jpg)
सेंचुरी के बाद ट्रेविस हेड का सेलिब्रेशन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के दम पहले टेस्ट में 205 रन का टारगेट चेज कर लिया। हेड ने 69 गेंदों में शतक जड़ा जो एशेज इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है। हेड ने 83 गेंदों पर 123 रन बनाए। उन्होंने 4 छक्के और 16 चौके लगाए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें