Advertisment

IndiGo Flight Cancelled live updates: इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच अब तक एयरलाइन की तरफ से 4500 बैग वापस किए गए

2 दिसंबर से इंडियो फ्लाइट्स का संकट जारी है। हालांकि इसे लेकर एयरलाइंस ने ₹610 करोड़ का रिफंड शुरू कर दी है। साथ ही सरकार ने DGCA के माध्यम से इंडिगो के CEO को जवाब देने का अल्टीमेटम दिया है। इससे जुड़े अभी तक के क्या ताजा अपडेट के लिए पढ़ें बंसल न्यूज

author-image
Preeti Dwivedi
एडिट
New Update
IndiGo Crisis Live update

IndiGo Flight Cancelled live update: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवाएं सोमवार को भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकीं। दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद एयरपोर्ट से अब तक 250 से अधिक फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं।

Advertisment

एक दिन पहले भी एयरलाइन ने 650 से ज्यादा उड़ानें रद्द की थीं। हालांकि कंपनी का दावा है कि 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1,650 उड़ानें संचालित हुई हैं।

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि हालात दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं और 10 दिसंबर तक ऑपरेशन सामान्य होने की उम्मीद है। पहले कंपनी ने 10 से 15 दिसंबर तक सामान्य होने की संभावना जताई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि भारत सरकार पहले ही इस मामले में कार्रवाई कर चुकी है। मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

Advertisment

दिल्ली एयरपोर्ट की नई एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने ताज़ा बयान में कहा है कि ऑपरेशन ज्यादातर ठीक चल रहे हैं, लेकिन कुछ फ्लाइटें रीशेड्यूल या कैंसिल हो सकती हैं।
यात्रियों से कहा गया है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें।

कई शहरों में इंडिगो का संकट जारी

इंडिगो के ऑपरेशनल संकट का आज सातवां दिन है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई.चारों बड़े एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई लोग घंटों फंसे हुए हैं।

DGCA ने इंडिगो को दी 24 घंटे की मोहलत

DGCA ने इंडिगो को जो 6 दिसंबर को शो-कॉज नोटिस भेजा था, उसके जवाब देने के लिए एयरलाइन ने और समय मांगा था। अब DGCA ने एक बार का 24 घंटे का एक्सटेंशन दे दिया है।  

Advertisment

इधर, हालिया उड़ान संकट के बीच इंडिगो ने अब तक ₹827 करोड़ के रिफंड प्रोसेस किए हैं। साथ ही एयरलाइन ने 4,500 यात्रियों का बैगेज भी वापस पहुंचा दिया है।

  • Dec 08, 2025 15:17 IST

    इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच अब तक एयरलाइन की तरफ से 4500 बैग वापस किए गए

    सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अनुसार इंडिोगो ने सोमवार दोपहर तक यात्रियों के 4500 बैग वापस डिलीवर कर दिए हैं। अगले 36 घंटों में यात्रियों को बाकी 4,500 बैग डिलीवर करने का टारगेट रखा है। सोमवार को 138 में से 137 डेस्टिनेशन के लिए 1,802 फ्लाइट्स ऑपरेट करने का प्लान है।



  • Dec 08, 2025 15:12 IST

    लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की स्थिति में सुधार फिर भी 7 फ्लाइट्स कैंसिल

    लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो की उड़ानों में कुछ सुधार देखने को मिला। इस दिन केवल 7 फ्लाइट रद्द हुईं, जो पिछले दिनों की तुलना में एक चौथाई से भी कम हैं। एयरलाइन काउंटरों पर भीड़ noticeably कम रही और यात्रियों में इंतजार को लेकर नाराजगी भी पहले की तुलना में काफी कम दिखाई दी।



  • Dec 08, 2025 15:10 IST

    राजस्थान में जयपुर से 10, जोधपुर में 6 और उदयपुर में 4 इंडिगों फ्लाइट्स रद्द

    जयपुर, जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो की कुल 20 उड़ानें रद्द रहीं। जयपुर में 10 और जोधपुर में 6 फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि उदयपुर से भी कई उड़ानों को रोका गया। इसके अलावा दिल्ली से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-2843) भी रद्द कर दी गई। 



  • Dec 08, 2025 13:19 IST

    राज्यसभा में सिविल एविएशन मिनिस्टर के बोल- हमारा विजन टॉप ग्लोबल स्टैंडर्ड्स रखना

    राज्यसभा में सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने इंडिगो संकट पर बोलते हुए कहा कि जिन यात्रियों को देरी और उड़ानों के रद्द होने से परेशानी हुई है, उनके लिए सख्त सिविल एविएशन नियम (CARs) लागू हैं। एयरलाइन ऑपरेटर्स को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं की जांच भी की जा रही है। मिनिस्टर ने बताया कि इस सेक्टर में लगातार टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन होता रहता है और सरकार का विजन देश में एविएशन सेक्टर को शीर्ष वैश्विक मानकों तक ले जाना है।



  • Dec 08, 2025 13:16 IST

    इंडिगो उड़ान संकट पर विपक्ष का हंगामा, सरकार से मांगा जवाब

    लोकसभा में इंडिगो संकट को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि इंडिगो की उड़ानों में लगातार आ रही रुकावटों और देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को हो रही भारी परेशानी पर सरकार क्या कदम उठा रही है।

    स्पीकर ओम बिरला ने सदन को आश्वस्त किया कि सिविल एविएशन मंत्री के राममोहन नायडू आज या कल लोकसभा में इस मुद्दे पर विस्तृत बयान पेश करेंगे।



  • Dec 08, 2025 12:07 IST

    इंडिगो संकट पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा—सरकार देख रही है पूरा मामला

    देशभर में जारी IndiGo Flight Cancellation Crisis के बीच दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। अदालत ने साफ कहा कि भारत सरकार इस मामले का संज्ञान लेकर कदम उठा रही है, इसलिए अभी तात्कालिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं लगती।

    Supreme Court refuses plea regarding indigo fligth cacellation

    सुप्रीम कोर्ट का बयान: “लाखों लोग फंसे हैं, लेकिन सरकार सक्रिय”

    मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने कहा “हम जानते हैं कि लाखों लोग फंसे हुए हैं, कुछ की जरूरी यात्राएं भी प्रभावित हुई हैं। लेकिन सरकार ने समय पर कदम उठाया है और मामला देख रही है, इसलिए हमें तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं दिखती।”

     



  • Dec 08, 2025 11:55 IST

    दिल्ली HC में इंडिगो एयरलाइन के खिलाफ याचिका दायर

    इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से परेशान यात्रियों को राहत दिलाने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई है। कोर्ट ने कहा है कि इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन मामले पर यह याचिका बुधवार को सुनवाई के लिए लिस्ट की जाएगी।



  • Dec 08, 2025 11:50 IST

    तिरुवनंतपुरम से इंडिगो की 5 फ्लाइट कैंसिल

    तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट में आज इंडिगो की कुल 5 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इनमें 3 डिपार्चर और 2 अराइवल शामिल हैं।



  • Dec 08, 2025 10:43 IST

    अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की 18 उड़ानें रद्द

    अहमदाबाद एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे तक इंडिगो की कुल 18 फ्लाइट कैंसिल होने की पुष्टि की है। इनमें 9 आने वाली और 9 प्रस्थान करने वाली उड़ानें शामिल हैं।



IndiGo Flight Canceled live updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें